Panipat News : सलेंद्र कौशिक बुड़शाम को चुना सर्व ब्राह्मण समाज का जिला प्रधान 

0
105
Salendra Kaushik Budsham was elected as the district head of Sarva Brahmin Samaj
(Panipat News) पानीपत। सर्व ब्राह्मण समाज जिला पानीपत के प्रधान पद का चुनाव आज गोहाना रोड शुगर मिल के सामने भगवान परशुराम धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से सलेंद्र कौशिक बुड़शाम को जिला प्रधान तथा धर्मबीर उप प्रधान धर्मबीर कौशिक को चुना गया। वहीं पूर्व जिला प्रधान राम रतन शर्मा समेत पूरी कार्यकारिणी को पगड़ी व शाल देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी गई।
बता दें कि जिला प्रधान पद के लिए 7 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनके लिए 21 सदस्यीय कमेटी पर निर्णय छोड़ दिया गया। वहीं मौजूद समाज के लोगों ने फिर से इसी पद पर राम रतन शर्मा को बने रहने को कहा। जिस पर राम रतन शर्मा ने कहा कि वह अब समाज के दूसरे व्यक्तियों को काम करने का अवसर देना चाहते हैं। जिसके बाद कमेटी ने सात आवेदनों में से एक सलेंद्र कौशिक बुड़शाम को प्रधान तथा उप प्रधान पद पर सर्व सम्मति से धर्मबीर कौशिक को नियुक्त किया। वहीं सेवानिवृति पर राम रतन शर्मा को समाज की तरफ से सोने की चैन, भाईचारे का प्रतीक हुक्का व सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर विदा किया। जबकि राम रतन शर्मा ने नवनियुक्त प्रधान सलेंद्र कौशिक को भगवान परशुराम का बरछा भेंट कर व पगड़ी पहनाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बाबूराम कौशिक, राजेश शर्मा एडवोकेट, डीके पंडित एडवोकेट, नीरज शर्मा सरपंच नौल्था, जयकुमार पूर्व सरपंच, बलराज कारद, नवीन जाटल, रामनिवास परढाना, धर्मबीर शर्मा, सुरभि शर्मा, सोमदत शर्मा, डा.अजय शर्मा, विकास गौत्तम व अंकित गौत्तम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।