श्री सीमेंट फैक्ट्री में सुरक्षा सप्ताह का समापन 

0
171
Panipat News/Safety week concludes at Shree Cement Factory
Panipat News/Safety week concludes at Shree Cement Factory
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हरियाणा के श्रम आयुक्त सुजान सिंह यादव के निर्देशानुसार सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से श्रमिकों व प्रबंधकों को व्यवसायिक सुरक्षा व स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिसको लेकर श्री सीमेंट फैक्ट्री में सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक निदेशक औद्योगिक स्वास्थ्य श्रम विभाग से डॉ. हरेन्द्र मान ने श्री सीमेंट फैक्ट्री में श्रमिकों को व्यवसायिक सुरक्षा सप्ताह के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि श्रमिकों, फैक्ट्री मालिकों व श्रम विभाग को एक परिवार के रूप में कार्य करना चाहिए।

श्रमिकों को सुरक्षा व स्वास्थ्य की शपथ भी दिलाई

अपनी व दूसरों की सुरक्षा व स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए, जिससे कि हमारे राज्य में दुर्घटनाओं से बचा जा सके व व्यवसायिक बीमारी को भी टाला जा सके। इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलता है और श्रमिक व अन्य लोगों की व्यवस्था भी सुदृढ होती है। उन्होंने श्रमिकों को सुरक्षा व स्वास्थ्य की शपथ भी दिलाई व सभी फैक्ट्री मालिकों से अपील की कि इस मार्च के महीनें में हम एक दिन जरूर अपने अधीनस्थ सभी श्रमिकों व प्रबंधकों को इस बारे में जागरूक करें। इस मौके पर देवेन्द्र माथुर, सुनील यादव, सोमवीर सिंह, संतोष शर्मा, प्रियंका चौधरी, सुनिता सिंह व संदीप कुमार उपस्थित रहे।
SHARE