14 जनवरी मकर सक्रांति के दिन होगी क्रांति की शुरुआत : नवीन जयहिन्द

0
192
Panipat News/Revolution will start on January 14 Makar Sankranti: Naveen Jaihind
Panipat News/Revolution will start on January 14 Makar Sankranti: Naveen Jaihind
  • निकालेंगे बेरोजगारो की बारात
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। 4 साल पहले नशे के खिलाफ भाईचारा कांवड़ यात्रा लाने को लेकर नवीन जयहिन्द व सोनू मलिक (मोखरा) पर चल रहे केस की पेशी पर नवीन जयहिन्द ओर सोनू मलिक (मोखरा) पानीपत कोर्ट पहुंचे। जयहिन्द ने बताया उस समय तत्कालीन एसपी ने जयहिंद को थाने में पेश होने के आदेश देकर उन्हें  वहीं से वापिस भेज दिया था, लेकिन अब साढ़े चार साल बाद इस सरकार ने फिर से उस मामले को उठाया जिसमे कोर्ट में पेशी के दौरान खुद जज ने सरकार और प्रशासन को इस बात पर फटकार लगायी की आखिर साढ़े चार साल तक सब कहा सो रहे थे।

बेरोजगारो की बारात निकालनी जरूरी

जयहिन्द ने पेशी के बाद प्रेसवार्ता के दौरान सभी पानीपत वासियों व पत्रकार को बेरोजगारो की बारात में अपनी-अपनी समस्याओं के साथ शामिल होने का न्योता दिया ओर बताया कि 14 जनवरी 2023 मकर सक्रांति के दिन क्रांति की शुरुआत होगी और दोपहर 12 बजे रोहतक के मानसरोवर पार्क से भाजपा के राज्यकार्यालय रोहतक पर बेरोजगारो की बारात लेकर जाएंगे। जयहिन्द ने बताया बताया कि बेरोजगारो की बारात निकालनी इसलिए जरूरी है, क्योंकि भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़ सरकार आने से पहले कहते घूमते थे कि हरियाणा में भाजपा सरकार आते ही सभी बेरोजगारो के लिए बिहार से बहु लेकर आएंगे, मगर अपने दूसरे वादों की तरह यह वादा भी वे नहीं निभा पाए।

पंजाब पुलिस के समान वेतन आज तक लागू नहीं हुआ

मंत्री विज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले तो अनिल विज साहब कपड़े उतार कर प्रदर्शन करते थे कि अगर उनकी सरकार बनी तो हरियाणा पुलिस को पंजाब पुलिस के समान वेतन देंगे, लेकिन आज तक लागू नहीं हुआ। सोनू मलिक (मोखरा) ने बताया कि जयहिन्द ने केवल एक समाज की आवाज नहीं उठाई जयहिन्द हमेशा सभी समाज की आगे रह कर आवाज उठाता है। सोनू मलिक ने कहा कि मैं ओर मेरा पूरा समाज जयहिन्द के साथ खड़ा है। जयहिंद ने अपनी मांगों को दोहराया और सरकार से उन्हें पूरा करने की मांग की।

लोगों की गर्दन काटना चाहती है सरकार

उन्होंने कहा राशन कार्ड के जरिए लोगों की गर्दन काटना चाहती है सरकार। उन्होंने कहा कि मुख़्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर फेसबुक से डरते है,  जनता जो भी कमेंट कर रही थी, उसे साथ-के-साथ डिलीट किया जा रहा था। मुख्यमंत्री ने करीब 100 लोगों को मैसेज डिलीट करने के लिए लगाए हुए थे। जेल मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जेल मंत्री है जीरो मंत्री।
जयहिंद ने कहा कि महिला खिलाड़ी व खेलमंत्री का नार्को टेस्ट होना चाहिए।

ये भी पढ़ें :सर्दियों के मौसम में बनाएं डिनर में मटर पुलाव, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा दोगुना

ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE