पीआरपीसी ने टीबी जांच हेतु दो सीबीनेट मशीनें पानीपत प्रशासन को प्रदान की

0
191
Panipat News/PRPC provided two CBNET machines to Panipat administration for TB testing
Panipat News/PRPC provided two CBNET machines to Panipat administration for TB testing
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पीएम नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिस के तहत क्षय रोग की जांच, रोगियों की पहचान कर, उनके उपचार के लिए व्यक्तियों व संगठनों को पोषण और नैदानिक सहायताद्वारा, क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यह मशीनें सिविल अस्पताल पानीपत एवं सिविल अस्पताल समालखा में लगाई जाएंगी

इसी कड़ी के अंतर्गत, एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) द्वारा सुशील सारवान, उपायुक्त जिला पानीपत को ज़िले में क्षय रोग (टीबी) अनुरेखण हेतु शनिवार को दो सीबीनेट मशीनें, निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर), के तहत प्रदान की गई और एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया। समझौता ज्ञापन इंडियन ऑयल की ओर से रश्मि तिरु, मुख्य-महाप्रबंधक (मा.सं.) तथा पानीपत प्रशासन की ओर से सुशील सारवान, उपायुक्त जिला पानीपत के बीच हुआ। यह मशीनें सिविल अस्पताल पानीपत एवं सिविल अस्पताल समालखा में लगाई जाएंगी।

12 गांवों के लगभग 150 होनहार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी दी जाएंगी

उपरोक्त समझौता ज्ञापन संजय भाटिया सांसद सदस्य (लोकसभा),  एमएल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी, डॉ अर्चना गुप्ता, बीजेपी ज़िला अध्यक्ष, पानीपत सिटी के सीएमओ श्री जयंत आहूजा, डॉ संजीव ग्रोवर, वीरेंदर सिंह रावत, उप महाप्रबंधक, विवेक शर्मा, मैनेजर (सीसी एवं सीएसआर), राधाकान्त शर्मा, मैनेजर (सीसी), डॉक्टर  अमित, डॉक्टर ललित व वरिष्ठ अधिकारीगण  की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
 इस अवसर पर डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी ने कहा कि पीआरपीसी इंडियनऑयल के दर्शन  “पहले इंडियन, फ़िर ऑयल” की गौरवमयी पहचान को आगे बढ़ाते हुए पानीपत जिले के पूर्ण विकास हेतु सर्वथा आगे बढ़कर यथासंभव मदद करता रहा है एवं करता रहेगा। रिफाइनरी के आस पास के 12 गांवों के लगभग 150 होनहार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी दी जाएंगी।
SHARE