एमडी एचपीजीसील के अड़ियल रवैये एवं वादाखिलाफी के कारण 20वें दिन लगातार रोष प्रदर्शन जारी

0
202
Panipat News/Protest continues for the 20th day due to MD HPGCL's obstinate attitude and non-promise
Panipat News/Protest continues for the 20th day due to MD HPGCL's obstinate attitude and non-promise
आज समाज डिजिटल, पानीपत: 
पानीपत। सोमवार को केन्द्रीय परिषद के आह्वान पर एचएसईबी.वर्कर्ज यूनियन हैड आफिस भिवानी की थर्मल यूनिट पानीपत द्वारा एमडी एचपीजीसील के अड़ियल रवैये एवं वादाखिलाफी के कारण 20वें दिन लगातार रोष प्रदर्शन एवं जमकर नारेबाजी की। इस रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता केन्द्रीय परिषद में उप महासचिव जयवीर मान ने की। उप महासचिव जयवीर मान ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कड़े शब्दों में एमडी एचपीजीसील को चेतावनी देते हुए कहा कि एचपीजीसील के कर्मचारियो की लम्बित पड़ी मांगों को जैसे साल 2021 का बकाया दिवाली अलाउंस दिया जाए, लिवरी अलाउंस शिफ्ट अलाउंस, डस्ट अलाउंस, दूसरी पावर यूटिलिटी की तर्ज पर बढ़ाए जाए, प्रोजेक्ट अलाउंस, हार्डशिप अलाउंस, सलोडा अलाउंस, जो कि पिछले 10 सालों से फ्रिज पड़े हैं उन्हें बढ़ाए जाएं।

गतिरोध को जल्द से जल्द वार्ता के माध्यम से खत्म करें

थर्मल कर्मचारियो की मेहनत की बदौलत पानीपत थर्मल, खेदड़ थर्मल, यमुनानगर थर्मल रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन कर रहे हैं, इसलिए प्रोडक्शन बोनस भी दिया जाना चाहिए, उप महासचिव ने सरकार एवं एचपीजीसील मैनेजमेंट को आगाह करते हुए एचपीजीसील कर्मचारियो और मैनेजमेंट के बीच पैदा गतिरोध को जल्द से जल्द वार्ता के माध्यम से खत्म करें, क्योंकि कर्मचारियो में भारी रोष व्याप्त है, नहीं तो बहुत बड़ा आंदोलन हरियाणा स्तर पर किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार और मैनेजमेंट की होगी। आज से आन्दोलन और तेज करते हुए पानीपत सर्कल, हिसार सर्कल, यमुनानगर सर्कल के सभी डिवीजन और सब डिवीजन स्तर बढ़ा दिया गया है।

एमडी एचपीजीसील अपनी हठधर्मिता और अड़ियल रवैये को छोड़कर मांगे पूरी करें

थर्मल यूनिट के सर्कल सैक्रेटरी सोम प्रकाश शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि एमडी एचपीजीसील अपनी हठधर्मिता और अड़ियल रवैये को छोड़कर कर्मचारियो की मांगों पर पर वार्ता करे अन्यथा परिणाम गम्भीर होंगे। यूनिट प्रधान रणधीर कैथलिया ने  सम्बोधन में कहा कि सरकार और मैनेजमेंट कर्मचारियो को बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर ना करे। मंच संचालन यूनिट सैक्रेटरी दर्शन लाल ने किया। इस रोष प्रदर्शन में अनेक नेताओं ने एमडी एचपीजीसील की कड़ी निंदा करते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया। चन्द्रपाल चांवरिया, अशोक खासा, जयबीर शर्मा, सुनील सैनी, संदीप कुमार, संजय पांचाल, सुरेंद्र छिल्लर, जयदीप हुड्डा, सिलक राम, वेदपाल चैयरमेन, नरेश देसवाल,  राकेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
SHARE