Panipat News रानी लक्ष्मी बाई शाखा द्वारा विक्टर पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित 

0
172
Program organized on the occasion of Teacher's Day in Victor Public School by Rani Lakshmi Bai Branch
पानीपत। रानी लक्ष्मी बाई शाखा विभिन्न विद्यालयों में भारत विकास परिषद के संस्कार के मुख्य कार्यक्रमों में से एक “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन”मनाने के लिए संकल्पित है, विक्टर पब्लिक स्कूल तहसील कैंप में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक सुंदर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  बेहद अनुशासन और भावना से वरिष्ठ विद्यार्थियों के सम्मुख परिषद के सदस्यों ने प्रबंधक विक्रम गांधी, प्रिंसिपल श्रेष्ठा गांधी को सम्मानित किया। शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच संबंध की पवित्रता, मूल्यों और आदर्शों को जीवित रखना आवश्यक है। इसलिए श्रेष्ठ अध्यापिकाओं दीप्ति दुरेजा और अमन शर्मा को श्रेष्ठ विद्यार्थियों साहिल, श्रुति, परी, रितेश ने पुष्पों, तिलक, प्रणाम से विधिवत वंदन किया और अध्यापिकाओं ने इन्हीं बच्चों को तिलक कर आशीर्वाद दिया। राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्मदिन को मनाने के क्रम से भारत में 5 सितंबर और अन्य देशों में अलग-अलग दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाये जाते है। विश्व के कई देशों में और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित शिक्षकों को सम्मान और पुरस्कार दिया जाता है, गुरु -शिष्यों की परंपरा में मां के बाद गुरु का स्थान है ,अनेक अनेक उदाहरण हर क्षेत्र में भरे पड़े है कि जहां गुरु ने हीरा खोज लिया या तराश दिया। परिषद की शाखा से रोशन लाल बंसल,संगीता सेठी,सुनील चिंदा,महेंद्र खत्री,डॉ अर्जुन देव मुखीजा ,रचना मुखीजा उपस्थित रहे,अन्य महत्वपूर्ण और चर्चित प्रकल्प ”भारत को जानो” और राष्ट्र भक्ति के “समूह गान की प्रतियोगिता”(हिंदी और संस्कृत) के लिए भी चर्चा की गई ! पर्यावरण ,महिला सशक्तिकरण,बिजली पानी का सीमित उपयोग आदि पर विशेष बिंदुओं को छुआ गया ,गुरु और छात्र के संबंधों पर प्रबंधक विक्रम गांधी ने विशेष बल दिया और अपने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की प्रशंसा की। वन्दे मातरम् और गायत्री मंत्र गायन से से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, समापन पूर्व एक सुंदर भजन दीप्ति दुरेजा ने गाया जो विशुद्ध रूप से गुरु के महत्व पर था, अंततः राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ। संस्कारित भारत के लिए यह क्रम अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी जारी रहेगा।