आईबी पीजी कॉलेज में आयोजित मैचस्टिक क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रीति प्रथम

0
207
Panipat News/Preeti first in matchstick craft competition organized at IB PG College
Panipat News/Preeti first in matchstick craft competition organized at IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में बीबीए के विद्यार्थियों के लिए मैचस्टिक क्राफ्ट प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के तहत विद्यार्थियों ने माचिस की तिल्ली से बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक वस्तुएं जैसे शोपीस, घर, फूल आदि बनाकर अपनी कला को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारा महाविद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनमें रचनात्मक कौशल विकसित करने में तत्पर रहता है।

कला को निखारने के लिए मैचस्टिक क्राफ्ट प्रतियोगिता करवाई

इसी उद्देश्य से महाविद्यालय में राष्ट्रीय, महाविद्यालय एवं विभाग स्तरीय क्रियाओं के साथ-साथ बहुत सारी कक्षा की गतिविधियां भी कराई जाती है। इस अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने कहा कि कुछ सालों से हमारे महाविद्यालय में विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्स्पोज़र देने के लिए उनसे विभिन्न परियोजनाओं पर काम करवाते हैं जैसे कि व्यवसाय एवं वाणिज्य के विषय पर मॉडल बनवाना इत्यादि। इस बार विद्यार्थियों की कला को निखारने के लिए मैचस्टिक क्राफ्ट प्रतियोगिता करवाई गई, ताकि वह पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बन सकें।

विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

इस गतिविधि का संचालन कक्षा की मेंटर प्रो. निशा ने किया एवं उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति (बीबीए तृतीय), द्वितीय स्थान स्वीटी (बीबीए तृतीय), तीसरा स्थान तनु एवं सिमरन (बीबीए तृतीय) एवं सांत्वना पुरस्कार स्नेहा, लविषा, पंकज एवं दीपांशु (बीबीए द्वितीय) ने प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
SHARE