Homeहरियाणापानीपतपिकअप चालक द्वारा दो कुत्ते के बच्चों को कुचलने का मामला - पिकअप...

पिकअप चालक द्वारा दो कुत्ते के बच्चों को कुचलने का मामला – पिकअप चालक ने कुतिया के पैर पकड़कर मांगी माफी 

Aaj Samaj, (आज समाज), पानीपत: तहसील कैंप में करीब 4 दिन पहले एक पिकअप चालक द्वारा दो कुत्ते के बच्चों को कुचल दिया गया था। नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने पुलिस के सहयोग से आरोपी ड्राइवर को पकड़ा लिया है। आरोपी की पहचान समालखा के चुलकाना गांव निवासी विनोद के रूप में हुई। सोमवार को विनोद को पकड़कर उसी जगह पर ले जाया गया, जहां उसने 2 कुत्ते के बच्चों को कुचल कर मारा था। उसने सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी और पिल्लो की मां के भी पैर पकड़कर माफी मांगी और कहा कि वह जिंदगी भर ड्राइविंग नहीं करेगा, न ही नशा करेगा और न ही दोबारा इस प्रकार की गलती करेगा। उसे इस बार माफ किया जाए।

 

आरोपी को हिदायत देते हुए माफ किया और उसे छोड़ दिया

मौके पर मौजूद लोगों ने आपसी सहमति के बाद आरोपी को हिदायत देते हुए माफ किया और उसे छोड़ दिया। नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य कुनाल कपूर ने बताया कि उनकी टीम को सोशल मीडिया के माध्यम से कुत्तों को मारे जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे। जहां पहुंचने के बाद जांच-पड़ताल की गई। जिस दौरान सामने आया कि एक पिकअप गाड़ी नंबर एच आर 67डी 4939 ने छोटे-छोटे कुत्तों को जान बूझकर कुचला है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि चालक ने हत्या की मंशा रखते हुए ही गाड़ी चढ़ाई है। इसके बाद से ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular