करंट लगने से युवक की मौत

0
262
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत शहर के राजनगर में एक निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से श्रमिक की मौत हो गई। हादसे की शिकायत मृतक के भाई ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मकान मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी मुताबिक 8 मरला चौकी पुलिस को दी शिकायत में संजय ने बताया कि वह राज नगर का रहने वाला है। 21 अगस्त को उसका भाई विक्की (40) लेबर का काम करने के लिए गली नंबर 4 राजनगर में गया था।

टाइल तोड़ते हुए विक्की को करंट लग गया

जहां उसका भाई प्रकाश के मकान में छज्जे पर लोहे के रुमे से टाइल तोड़ रहा था। इसी छज्जे के नजदीक बिजली की तार थी। टाइल तोड़ते हुए विक्की को करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संजय ने आरोप लगाए है कि ये हादसा प्रकाश की वजह हुआ है। प्रकाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, क्योंकि आरोप यह भी है कि आरोपी प्रकाश एक बार भी परिवार से मिलने के लिए आया। उसने किसी भी प्रकार की सहानुभूति नहीं जताई। इसके अलावा उसने बिना सेफ्टी उपकरणों के उसे ऐसी जगह काम करने के लिए कहा, जहां खतरा अधिक था।
SHARE