बाइक चोर सहित चोरी की बाइक खरीदने वाला आरोपी काबू 

0
520
Panipat News/Panipat News/Accused who bought stolen bike including bike thief arrested
Panipat News/Panipat News/Accused who bought stolen bike including bike thief arrested
  • चोरी की 13 बाइक बरामद

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। सीआईए टू की टीम ने बाइक चोर व चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमन व अनूप निवासी बाहरी असंध करनाल के रूप में हुई है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया उनकी टीम ने मंगवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए चोरी की बाइक सहित अमन व अनूप निवासी बाहरी असंध करनाल को काबू कर दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ आरोपी अमन नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।

 

अनूप को चोरी की बाइक बेच देता था

आरोपी पानीपत, करनाल, कैथल, जीन्द व कुरूक्षेत्र जिला में अलग-अलग स्थान से बाइक चोरी कर पानीपत सिवाह बाइपास के खंडहर पड़ी बिल्डिंग में छुपाकर खड़ी कर देता था और मौका मिलते ही गांव निवासी साथी आरोपी अनूप को पानीपत बुलाकर 1 से 4 हजार रूपए प्रति बाइक लेकर अनूप को चोरी की बाइक बेच देता था। आरोपी अनूप बाइकों का मिस्त्री है और उसने गांव में अड्डे पर दुकान की हुई है।

 

बाइक चोरी की वारदातों बारे संबधित जिला के थानों में मुकदमें दर्ज

मंगलवार को आरोपी अमन के कहने पर आरोपी अनूप चोरी की बाइक ले जाने के लिए आया था। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को अनाज मंडी के पास चोरी की बाइक सहित काबू कर लिया किया। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की कुल 13 बाइक बरामद कर दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। बाइक चोरी की वारदातों बारे संबधित जिला के थानों में मुकदमें दर्ज है।

 

बाइक चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ 

1. आरोपी अमन ने 19 सितम्बर को पानीपत ताऊदेवी लाल काम्पलेक्स के पास दुकान के सामने से अशोक निवासी रामनगर करनाल की बाइक चोरी की। थाना शहर में मुकदमा दर्ज है।

2. आरोपी अमन ने 5 सितम्बर को गांच छाजपुर खुर्द में गली से प्रवेश निवासी उचा गांव कैराना यूपी की बाइक चोरी की। थाना सनौली में मुकदमा दर्ज है।

3. आरोपी अमन ने 5 मई को असंध रोड से राजबीर निवासी सौदापुर की बाइक चोरी की। थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज है।

4. आरोपी अमन ने जनवरी 2021 में सैक्टर 11/12 में ग्रीन पार्क के बाहर से कुलदीप निवासी शक्ति नगर पानीपत की बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त आरोपी अमन ने करनाल से तीन, सफीदों से एक, पूंडरी से दो व कुरूक्षेत्र से एक बाइक चोरी की। उक्त वारदातों के संबधित थाना में मुकदमें दर्ज है। दो बाइक नशे की हालत में चोरी की, चोरीशुदा बाइक के मालिक की पहचान ना होने पर बाइक को 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन