पीसीसी एकेडमी में समय का सदुपयोग विषय पर एक सेमिनार का आयोजन

0
96
Panipat News/Organized a seminar on the topic of good use of time in PCC Academy
Panipat News/Organized a seminar on the topic of good use of time in PCC Academy
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गुरुवार को पीसीसी एकेडमी में समय का सदुपयोग विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा कि बच्चों की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं एवं कुछ स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी आ चुका है। अब वह समय है जब बच्चे को यह जानना है कि वह भविष्य में किस स्कूल में दाखिला ले, कहां पर जाए अपने समय का प्रयोग व किस तरीके से करें।

बुजुर्गों के साथ बैठकर वह बच्चा काफी कुछ सीखेगा

राजीव परुथी ने कहा हमें अपने संस्कारों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के अंदर रिश्तों की अहमियत को बताना चाहिए एवं बच्चों को अपने नाना-नानी एवं दादा-दादी एवं मामा मामी के साथ समय ज्यादा बिताना चाहिए, जिससे रिश्ते मजबूत होंगे और बड़े बुजुर्गों के साथ बैठकर वह बच्चा काफी कुछ सीखेगा। आज के दौर में बच्चे नाना के घर जाना बंद कर चुके हैं। अपने जीवन में इतने व्यस्त हो चुके हैं, जिससे वह रिश्तों की कदर दिन प्रतिदिन खत्म होती जा रही है। राजीव परुथी के अनुसार पुराने समय में बच्चे पहले ही कह देते थे कि पेपर होने के बाद वह बुआ के घर जाएगा या नाना के घर जाएगा, परंतु आज बच्चा कहता है कि पेपर खत्म होते ही मुझे फोन चलाना है मुझे मूवी देखनी है एवं मुझे खाने पीने के लिए घूमने जाना है, जोकि गलत है।

रिश्ता रखने के लिए बच्चों को एक दूसरे के घर भेजना चाहिए

हमें भारतीय संस्कृति को बनाए रखने के लिए आपसी भाईचारा एवं रिश्तेदारों के साथ गहराई में रिश्ता रखने के लिए बच्चों को एक दूसरे के घर भेजना चाहिए। इस मौके पर शिल्पा परुथी ने कहा दिन प्रतिदिन रिश्तेदार शब्द खत्म होते जा रहा है। आपसी ईर्ष्या  की भावना इतनी बढ़ चुकी है कि रिश्तेदार एक दूसरे को देख कर खुश नहीं हो रहे। इसका कारण यही है कि एक दूसरे के घर ना जाना। इस मौके पर बच्चों ने पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी का तहे दिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर संजना धमीजा, पलक, तनु, परी मेहता व अनुष्का आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : नकली वीजा दिखा कर लाखों रुपए की धोखाधडी करने का एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE