आई बी कॉलेज में एनएसएस, एनसीसी संस्कारशाला क्लब ने किया वृक्षारोपण सप्ताह का प्रारंभ

0
281
Panipat News/NSS.NCC Sanskarshala Club started tree plantation week in IB College
Panipat News/NSS.NCC Sanskarshala Club started tree plantation week in IB College
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आईबी कॉलेज पानीपत में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एनएसएस, एनसीसी संस्कारशाला क्लब ने वृक्षारोपण सप्ताह का प्रारंभ किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सरकार की मुहिम एक पेड़ विश्वास के तहत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सर्वप्रथम कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण करके एक पेड़ विश्वास के तहत अभियान के बारे में बताया कि यह अभियान 5 अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के तहत सभी एनएसएस स्वयंसेवक और एनसीसी कैडेट्स अपने आसपास व सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और इस मुहिम को सफल बनाएं।

 

Panipat News/NSS.NCC Sanskarshala Club started tree plantation week in IB College
Panipat News/NSS.NCC Sanskarshala Club started tree plantation week in IB College

कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं व उसकी देखभाल करें

एएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोगेश ने कहा कि आज के इस कोरोना युग में वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है, क्योंकि वृक्ष हमें ऑक्सीजन  प्रदान करके हमे सांसे प्रदान करते हैं। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने बताया पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं। संस्कारशाला के संयोजक प्रोफेसर अश्वनी गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी यह कोशिश करें कि कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं व उसकी देखभाल करें। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. प्रवीन कौशिक, रितु भारद्वाज, एनएसएस स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स अपना योगदान देंगे।
SHARE