नीरज चोपड़ा का फोकस 90 मीटर तक भाला फेंकने के टारगेट पर 

0
107
Panipat News/Neeraj Chopra's focus on the target of throwing the javelin up to 90 meters
Panipat News/Neeraj Chopra's focus on the target of throwing the javelin up to 90 meters
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देश की शान, युवा खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ एथलीट गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इस बार देश वासियों से 90 मीटर तक भाला फेंकने का वादा किया है। अक्सर उनके चाहने वाले लाखों – करोड़ों फैन ये सवाल करते हैं कि आखिर उनके पसंदीदा एथलीट 90 मीटर भाला फेंकने का रिकॉर्ड कब हासिल करेंगे। इस सवाल पर नीरज ने जबाब देते हुए कहा कि वे इस बार इस सवाल को ही खत्म कर देंगे, मतलब कि वे इस टारगेट को अचीव कर लेंगे। उन्होंने कहा कि इस गोल के लिए उनकी दिन-रात कड़ी मेहनत चल रही है। विश्व के उच्चतम एथलीट, कोच की निगरानी और दिशा-निर्देश में वे कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। फिलहाल उनका फोकस सिर्फ और सिर्फ 90 मीटर व इससे अधिक का है।

नीरज चोपड़ा इंग्लैंड में जेवलिन थ्रोअर की प्रैक्टिस कर रहे हैं

नीरज चोपड़ा की एथलेटिक प्रतिभा ने हाल ही में प्रतिष्ठित माइकल जॉनसन को भी हैरत में डाल दिया। अब नीरज चोपड़ा ने नए साल में खुद के लिए 90 मीटर तक भाला फेंकने का लक्ष्य रखा है। टोक्यो में ऐतिहासिक स्वर्ण के बाद, 24 वर्षीय ओलंपिक चैम्पियन जेवलिन थ्रोअर ने डायमंड लीग फाइनल स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। इसके बाद विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता। हालांकि, उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद, नीरज चोपड़ा से जादुई आंकड़ा 90 मीटर अभी भी दूर है। फिलहाल नीरज चोपड़ा इंग्लैंड में जेवलिन थ्रोअर की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

मुख्य रूप से कंधे की ताकत अभ्यास कर रहा रहे हैं

नीरज चोपड़ा एक निजी कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस पर जुड़े और बातचीत में कहा, इस नए साल में उन्हें उम्मीद है कि वो इस सवाल का जवाब ढूंढ लेंगे और यह प्रश्न इस बार हमेशा के लिए खत्म कर देंगे। उन्होंने प्रतिष्ठित डायमंड लीग के स्टॉकहोम लेग में दूसरे स्थान पर रहते हुए 89.94 मीटर थ्रो किया था। नीरज ने बताया कि वह मुख्य रूप से कंधे की ताकत अभ्यास कर रहा रहे हैं। वह लगभग 1.8-2 किलो की भारी गेंदें भी फेंक रहे हैं।
SHARE