आईबी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया

0
163
Panipat News/National Deworming Day celebrated at IB PG College
Panipat News/National Deworming Day celebrated at IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज पानीपत में शारीरिक शिक्षा विभाग, एनसीसी तथा एनएसएस इकाई ने स्वास्थ्य विभाग पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की उप-प्राचार्या प्रो. रंजना शर्मा ने कैडेट्स तथा अन्य विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई। ये गोलियां लगभग 600 विद्यार्थियों को खिलाई गई। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी को महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है।

यह गोलियां 1 वर्ष से 20 वर्ष तक के बच्चों को खिलाई जा सकती हैं

इसकी शुरुआत 2015 से हुई और यह ‘स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय’ भारत सरकार के निर्देशानुसार मनाया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बताया कि यह गोलियां 1 वर्ष से 20 वर्ष तक के बच्चों को खिलाई जा सकती हैं। खानपान या अन्य किसी भी कारणवश बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते हैं ये गोलिया उन कीड़ो को मारने का काम करती हैं। इस अवसर पर डॉ. सीमा, डॉ. मधु शर्मा, प्रो. सुरेंदर, एवं प्रो. अंशिका आदि मौजूद रहे।
SHARE