शिव बाबा रसोई संस्था के सदस्यों ने झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों के साथ मनाया होली पर्व

0
104
Panipat News/Members of Shiv Baba Rasoi Sanstha celebrated Holi festival with the children living in slum
Panipat News/Members of Shiv Baba Rasoi Sanstha celebrated Holi festival with the children living in slum
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बुधवार को शिव बाबा रसोई संस्था के सदस्यों ने ओल्ड इंडस्ट्री एरिया दी लॉयन बैंक्विट हॉल में होली का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। शिव बाबा की रसोई के सदस्यों ने होली के शुभ अवसर पर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों के साथ इस त्यौहार को मनाया ‌‌‌। संस्था के सदस्यों ने  बच्चों को हर्बल गुलाल पिचकारियां दी। पिचकारी में रंग पाकर बच्चे बहुत खुश हुए संस्था के सदस्यों के साथ बच्चों ने रंगों से होली खेली पर जमकर डीजे पर डांस किया। शिवबाबा रसोई के संस्था के सदस्य अशोक कालडा कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार है।

ऐसे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लानी चाहिए जो इन से वंचित रह जाते हैं

आपस में मिलजुल कर मनाने भाईचारे का त्यौहार है। इसी कारण इस पर्व को सब खुशियों का त्यौहार भी कहते हैं। इस खुशियों के त्यौहार को सभी सदस्यों ने झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों के साथ मनाने का निर्णय लिया जो कि बहुत ही अच्छी बात है। हमें जिंदगी की प्रत्येक खुशी में ऐसे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने चाहिए जो इन से वंचित रह जाते हैं। रंगो के त्यौहार पर हमें अपने आप का भी ध्यान रखना चाहिए ऐसे रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे बाद में पछताना पड़े। इस अवसर पर शिवबाबा रसोई से पवन कालड़ा, सुरेन्द्र फुटेला, विजय मिगलानी, अशोक कालड़ा, समाजसेवी नीरज बजाज व महिलाएं भी मौजूद रही।
SHARE