मीना देवी चेयर पर्सन और गुरजंट वाइस चेयरमैन सर्वसम्मति से चुने गए

0
204
Panipat News/Meena Devi chairperson and Gurjant vice chairman elected unanimously
Panipat News/Meena Devi chairperson and Gurjant vice chairman elected unanimously
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मडलोडा स्थानीय खंड कार्यालय में शनिवार को एसडीएम पानीपत वीरेंद्र की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें सभी 27 सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने सर्वसम्मति से वार्ड 21 से मीना रानी को सर्वसम्मति से चेयर पर्सन और वार्ड 20 से गुरजंट सिंह को वाइस चेयरमैन मडलोडा ब्लॉक समिति का चुन गया। जैसे ही दोनों के नाम की पर्ची डाली गई तो गुरजंट सिंह को पहले ढाई साल वाइस चेयरमैन बनने का मौका मिला, इसलिए आपसी सहमति से गुरजंट सिंह को सर्वसम्मति से वाइस चेयरमैन चुन लिया गया।

 

Panipat News/Meena Devi chairperson and Gurjant vice chairman elected unanimously
Panipat News/Meena Devi chairperson and Gurjant vice chairman elected unanimously

लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और धन्यवाद किया

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार भी खंड कार्यालय पहुंचे, लेकिन वह चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक खंड कार्यालय के दूसरे कमरे में बैठे रहे। चुनाव संपन्न होने के बाद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि वाइस चेयरमैन पद के लिए गुरजंट सिंह और वार्ड नंबर 9 से राजरानी के बीच ढाई ढाई साल वाइस चेयरमैन बनने पर सहमति सर्वसम्मति से हुई थी। चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित चेयर पर्सन मीना रानी व वाइस चेयरमैन गुरजंट सिंह अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ा और डीजे की धुन पर नाचते हुए खुली जीप में बाजार की मुख्य गली से गुजरते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और धन्यवाद किया। इसके ढाई साल बाद राजरानी को वाइस चेयरमैन बनाया जाएगा। उक्त दोनों नवनिर्वाचित चेयरमैन राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार से आशीर्वाद लिया।
SHARE