पानीपत : जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रो. रितिका जाताना द्वारा द्वारा बीकॉम द्वितीय वर्ष ऑनर्स के विद्यार्थियों के लिए “मास्क मेकिंग” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा के 11 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न तरह के मास्क बनाकर अपनी रचनात्मकता को प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों उत्साहवर्धन करते हुए उन को बधाई दी और कहा कि इस तरह की गतिविधियां शिक्षक अधिगम प्रक्रिया को सफल व रोचक बनाती हैं।
डॉ. सुनित शर्मा ने भी विद्यार्थियों की क्रियाओं की सराहना की
अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करने के लिए विद्यार्थियों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने भी विद्यार्थियों की क्रियाओं की सराहना की। इस प्रतियोगिता में रूपाली ने प्रथम स्थान, आयुषी व अनु ने द्वितीय स्थान, मनु व बीना ने तृतीय स्थान व लवली को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं की प्रतिमा निकल कर बाहर आती है और उनको वास्तविक व्यवहारिक जीवन से अवगत करवाया जाता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन बीकॉम द्वितीय वर्ष ऑनर्स की मेंटर प्रो. रितिका जताना द्वारा किया गया।