Maharishi Kashyap Jayanti : महापुरुष व ऋषि किसी एक जाति के नहीं होते : रामफल चिड़ाना

0
339
Panipat News/Maharishi Kashyap Jayanti/Former MLA Ramphal Chidana
Panipat News/Maharishi Kashyap Jayanti/Former MLA Ramphal Chidana
Aaj Samaj (आज समाज),Maharishi Kashyap Jayanti,पानीपत : बुधवार को मतलोडा में महर्षि कश्यप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।समारोह की अध्यक्षता मतलोडा कश्यप सभा के अध्यक्ष जय सिंह कश्यप ने की। चिड़ाना ने कहा कि महापुरुष व ऋषि मुनि किसी एक जाति के नहीं होते हैं, हर समाज के लोग उनकी पूजा करते हैं। ऋषि कश्यप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कश्यप ऋषि ब्रह्मा के मानस पुत्र मरीचि के पुत्र व ब्रह्मा के अवतार थे। इनको सप्त ऋषियों में प्रमुख माना जाता है। दक्ष प्रजापति की 13 कन्याएं इनकी पत्नी थी। जिनसे सृष्टि का निर्माण हुआ। इस अवसर पर जय सिंह कश्यप, सरपंच जसमेर देशवाल, महेंद्र चिड़ाना, प्रेम कश्यप, जयभगवान कश्यप, कुलदीप ईदाना, सोमबीर दहिया, रामपाल, ईश्वर कश्यप, नफे सिंह चौहान व शमशेर कश्यप मौजूद रहे।
SHARE