Panipat News : शिव चौक स्थित शिव मंदिर में 3 दिसम्बर को परिवार सहित विराजमान होंगें भगवान शिव

0
214
Lord Shiva will be present with his family in the Shiv Temple located at Shiv Chowk on 3rd December.

(Panipat News) पानीपत। शिव चौक सनौली रोड पर भगवान शंकर जी की परिवार सहित प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना ब्राह्मण परिवार पानीपत के प्रधान ज्योतिषाचार्य पंडित देवनारायण उपाध्याय, पंडित गया शास्त्री, पंडित राजा शास्त्री, पंडित घनश्याम, पंडित इंदर शास्त्री द्वारा करवाई जा रही है। शिव परिवार की स्थापना 3 दिसम्बर को शिव चौक स्थित शिव मंदिर में की जाएगी। शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना पूर्वियान घाटी प्राचीन हनुमान मंदिर में की जा रही है।

जिसमें जजमान विनोद सैनी उनकी धर्मपत्नी पत्नी वीना सैनी, पुत्र अंकुर, राहुल व पुत्री अंजलि के द्वारा संपन्न कराई गई। 3 दिसम्बर को मंगलवार को मूर्तियों को शिव चौक पर स्थापित करने के साथ ही एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा। इस मौके पर शिव चौक के प्रधान मनोज जिंदल, राजा शास्त्री, घनश्याम, गया पांडे, इंद्र शास्त्री मुख्यरूप से मौजूद रहे।

Panipat News : जिला स्तरीय नेटवर्किंग मीटिंग आयोजित, सुरक्षित स्कूल-सुरक्षित गांव को लेकर हुई चर्चा