आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। पानीपत की कामधेनु उपचार सेवा समिति के टीम सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बेजुबान प्राणियों के लिए 350 के आस पास मिट्टी के बर्तन (प्याऊ) निशुल्क रूप में बांटे गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है इस भयंकर गर्मी में बेजुबान जीवों को भूख और प्यास से तड़पने से बचाना।

 

 

 

Panipat News/Kamdhenu Upchar Sewa Samiti PanipatPanipat News/Kamdhenu Upchar Sewa Samiti Panipat
Panipat News/Kamdhenu Upchar Sewa Samiti Panipat

विधायक विज ने की प्रयास की प्रशंसा

इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को यह प्रेरणा दी गई कि मिट्टी के बर्तन (प्याऊ) को लोग अपनी छतों पर पक्षियों के लिए पानी और घर के बाहर पशु पक्षियों के लिए खाने की वस्तु रखे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहरी विधायक प्रमोद विज रहे। उन्होंने टीम सदस्यों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा आप इसी प्रकार प्रयास करते रहे हम आपके साथ हैं। इस मौके पर समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।