यूपी से रिफाइनरी लौट रहे जेई के बैग से लाखों रुपए के गहने चोरी 

0
132
Panipat News/Jewelry stolen from JE's bag
Panipat News/Jewelry stolen from JE's bag
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रिफाइनरी टाउनशिप में रहने वाले एक जेई ने उसके बैग से लाखों रुपए के सोने के गहने, पैन कार्ड और नकदी चोरी होने की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी। सदर थाना पुलिस ने जेई की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में नितिन कुमार वासी गोरया रसड़ा बलिया उत्तरप्रदेश ने बताया कि वह रिफाइनरी टाउनशिप में ए-4276 मकान में रहता है और रिफाइनरी में जेई के पद पर कार्य करता है। एक मार्च को वह किसी काम से अपने गांव गोरया रसड़ा यूपी गया था और 10 मार्च को अपने गांव रसड़ा से वापस रिफाइनरी में ड्यूटी के लिए बलिया रेलवे स्टेशन से अंबाला के लिए चला था।

शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

अंबाला बस स्टैंड से वह रोडवेज की बस में पानीपत पहुंचा और 11 मार्च को वह रिफाइनरी टाउनशिप में अपने मकान पर आया था। उसने रिफाइनरी टाउनशिप अपने मकान पर आकर देखा तो उसका बैग कटा हुआ था। और बैग के अंदर रखे लाखों रुपए के सोने के गहने एक सोने का हार, सोने की 3 अंगुठी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का मांगटीका, एक जोड़ी सोने के झुमके, 2 लेडीज पर्स, एक पैन कार्ड और 6 हजार रुपए गायब थे। उसका सामान कहां चोरी हुआ उसको नहीं पता। सदर थाना पुलिस ने जेई नितिन कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
SHARE