एमडी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव पर मुकुट बनाओ व मटकी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन 

0
290
Panipat News/Janmashtami festival in MD Public School
Panipat News/Janmashtami festival in MD Public School
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। वार्ड 9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव नन्हे-मुन्ने बच्चों के संग मनाया गया। कक्षा परी नर्सरी से केजी तक के बच्चे श्री राधा कृष्ण बनकर विद्यालय में आए वह विभिन्न कृष्ण भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए मुकुट बनाओ व मटकी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुकुट सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा के कृष्णा ने प्रथम स्थान, चतुर्थ कक्षा के हरमन ने द्वितीय स्थान व आठवीं कक्षा के लक्ष्य शर्मा कक्षा चौथी की खनन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हांडी सजाओ प्रतियोगिता में तृतीय कक्षा की हर्षिका ने प्रथम स्थान चौथी कक्षा कि जानवी ने द्वितीय स्थान, द्वितीय कक्षा की शैली व छठी कक्षा के कुशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

Panipat News/Janmashtami festival in MD Public School
Panipat News/Janmashtami festival in MD Public School

विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया

इस अवसर पर स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान ने सभी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को इतने सुंदर सुंदर मुकुट बनाने व हंडिया सजाने के लिए बधाई दी व उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अनीता खुराना की देखरेख में अन्य अध्यापकों ज्योति ग्रोवर, लीना, भावना दीक्षा, अर्चना, निधि, मनजीत, दीपिका, वनिता, सविता, शालू खुशबू इत्यादि के सहयोग से किया गया।
SHARE