Jan Sandesh Rath Yatra : नशा युवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि राष्ट्र के लिए हैं बड़ा खतरा : पुलिस अधीक्षक

0
143
Panipat News-Jan Sandesh Rath Yatra
Panipat News-Jan Sandesh Rath Yatra

Aaj Samaj (आज समाज),Jan Sandesh Rath Yatra,पानीपत : सीएम हाउस हरियाणा से युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट भिवानी के बैनर के नीचे रवाना नशा मुक्त भारत व पानी एवं पर्यावरण बचाओ संकल्प एवं जन संदेश रथ यात्रा सिरसा, फतेहाबाद, अग्रोहा धाम, हिसार से राजस्थान के भादरा हनुमानगढ़, चूरू, राजगढ़, सिधमुख राजस्थान, बहल झूपा, महम गोहाना, सोनीपत से पानीपत पहुंचा। जिसका पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने पानीपत में स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि पानी एवं पर्यावरण के प्रति सचेत होना बहुत जरूरी है। कहा कि हरियाणा और राजस्थान के बॉर्डर पर पानी की अधिक किल्लत हर रोज खलती है, इसलिए हमें पानी को व्यर्थ नहीं करना चाहिए। बारिश के पानी को स्टोर करना चाहिए और अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए।

  • नशा परिवार और समाज दोनों के लिए खतरा :शेखावत
  • नशे से हो रहे हैं घर के घर बर्बाद: चरणदास

युवाओं के अंदर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है नशे की लत 

उन्होंने कहा कि आजकल दिन प्रतिदिन युवाओं के अंदर नशे की लत बढ़ती जा रही है। विद्यार्थी तबके के युवा भी नशे की लत में जकड़े जा रहे हैं। इसलिए उनको बचाने के लिए इस प्रकार की जनसंदेश रथयात्रा जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के द्वारा भी नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है और नशा करने वालों तथा नशे की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसलिए युवा नशे जैसी बुराई से दूर रहें क्योंकि इस बुराई से समाज और परिवार दोनों को खतरा है। इसलिए हमें इस बुराई से दूर रहना चाहिए और समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए काम करना चाहिए।

जन जागरूकता रथ यात्रा पानीपत पहुंची

यात्रा के संयोजक के बाल योगी महंत चरण दास महाराज व महामहिम राष्ट्रपति से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवार्डी अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि 31 मई से लेकर अब तक हरियाणा प्रदेश के 19 जिले तथा राजस्थान के 4 जिलों में उनकी जन जागरूकता रथ यात्रा पानी, पर्यावरण एवं नशे के प्रति जन जागरूकता की अलख जगाते हुए पानीपत पहुंची है। उन्होंने कहा कि रथयात्रा के नौवें चरण में बरवाला, टोहाना, सिरसा, फतेहाबाद, अग्रोहा धाम, हिसार, हनुमानगढ़ भादरा, चूरू सिधमुख, राजगढ़ सहित अनेक जिलों व कस्बों से होते हुए यह जन संदेश रथ यात्रा पानीपत शहर में पहुंची है, जहां पर लोगों को जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि दसवां चरण भिवानी से सोनीपत, जींद, गोहाना, कैथल, पानीपत, करनाल यमुनानगर होते हुए यात्रा पंचकूला पहुंचेगी।

अधिक से पौधे लगाने चाहिए

देश में जल संकट तेजी के साथ बढ़ रहा है और देश के प्रधानमंत्री ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए नीतियां तैयार की हैं। राजस्थान की सरकार और प्रशासन भी जल संरक्षण के लिए गंभीर हैं। जल को बचाने के लिए जल संग्रह करने के लिए अलग-अलग स्कीम देश में चलाई जा रही हैं। जिसके बल पर हम पानी को बचा सकते हैं। कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कैच दा रेन, जल जीवन मिशन, अमृत जल क्रांति अभियान, हर घर में नल और हर घर में जल इस प्रकार की अनेक योजनाएं शुरू की गई है। जिससे लोगों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचेगा और पानी का संग्रह व बचाव होगा। अधिक से पौधे लगाने चाहिए।

जनसंदेश कार्यक्रम जरूरी

नशा समाज और राष्ट्र के लिए बड़ा खतरा है। युवाओं को नशे की जकड़ से बचाने के लिए इस प्रकार के जनसंदेश कार्यक्रम जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग नशे जैसी बुराई से दूर रहकर समाज और राष्ट्र के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि नशा जहर है जो व्यक्ति को धीरे-धीरे खत्म कर देता है। कहा कि युवा पीढ़ी अच्छे संस्कारों से सकारात्मक विचारधारा के साथ काम करें। इस अवसर पर  यात्रा  में शामिल समाजसेवी रमेश सैनी, राष्ट्रपति पुरस्कार अवार्डी अशोक कुमार, वीरेंद्र श्योराण,नरेश कुमार,सुमित कुमार, सन्नी, सिमरण जीत सिंह, कुलदीप सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
SHARE