Innerwheel Club Panipat Midtown : इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाऊन ने पहला प्रोजेक्ट थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ शुरू किया

0
198
Panipat News-Innerwheel Club Panipat Midtown
Panipat News-Innerwheel Club Panipat Midtown
Aaj Samaj (आज समाज),Innerwheel Club Panipat Midtown, पानीपत: इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाऊन की ओर से सबसे पहला प्रोजेक्ट थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ किया। यह जानकारी देते हुए क्लब सम्पादिका स्वाति गोयल ने बताया कि बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पानीपत स्थित किंगलैंड वाटर पार्क में ले जाकर डॉ की सलाह के अनुसार न केवल स्वच्छता, स्वस्थ आहार दिया गया, बल्कि उपहार भी दिए गए। अच्छी बात यह थी कि इस तरह के एक प्रेरक प्रोजेक्ट की शुरूआत शुभ दिन पर की गई थी।

प्रतिष्ठित सीए विद्या सागर भाटिया और सीए शशि चड्ढा को सम्मानित किया

अन्नपूर्णा दिवस और क्लब की नई सचिव डा. अनु कालड़ा ने इस परियोजना को अपने स्वामित्व में लेकर अपनी दयालुता का परिचय दिया। वाटर पार्क, मौज-मस्ती भरी गतिविधियां, मनचाहा भोजन और उपहार, ये वास्तव में उन बच्चों के लिए एक आदर्श पैकेज था। अध्यक्ष नीतू छाबड़ा, मुक्ता नागपाल उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष रूपाली चोपड़ा और संपादिका स्वाति गोयल के साथ-साथ सदस्य पूजा मलिक, मोनिका बठला, मनीषा और आयुषी छाबड़ा ने अपनी उपस्थिति, निःस्वार्थ सेवा और उपहार का वितरण करके इस परियोजना में सक्रिय रूप से सहयोग किया। सीएदिवस पर पानीपत के 2 प्रतिष्ठित सीए विद्या सागर भाटिया और सीए शशि चड्ढा को सम्मानित किया। वहीं डाक्टर्स डे के उपलक्ष्य में रविन्द्रा अस्पताल के डाक्टर्स को सम्मानित किया गया।
SHARE