जिला पुलिस ने भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए किए पुख्ता बंदोबस्त

0
241
Panipat News/In view of the Bharat Jodo Yatra the District Police has made concrete arrangements to maintain security and law and order better.
Panipat News/In view of the Bharat Jodo Yatra the District Police has made concrete arrangements to maintain security and law and order better.
आज समाज डिजिटल,  पानीपत :
पानीपत। जिला पुलिस ने भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुख्ता बंदोबस्त कर लिए है। सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए 9 एडिशनल एसपी, 28 डीएसपी, 62 इंस्पेक्टर व करीब 3 हजार अन्य पुलिसकर्मियों को मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। एसपी शशांक कुमार सावन ने बुधवार को सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ सेक्टर 13-17 रैली स्थल सहित रूट का निरिक्षण किया। वहीं इससे पहले उन्होंने लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों की बैठक ली।
Panipat News/In view of the Bharat Jodo Yatra the District Police has made concrete arrangements to maintain security and law and order better.
Panipat News/In view of the Bharat Jodo Yatra the District Police has made concrete arrangements to maintain security and law and order better.

वाहनों का रूट किया डायवर्ट

भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी की सायं करीब 5 बजे यूपी से गंगा एक्सप्रेस वे के रास्ते पानीपत के सनौली में प्रवेश करेगी। इस दौरान सनौली रोड से यूपी की तरफ आने जाने वाले वाहनों को गांव छाजपुर से डायवर्ट किया गया है। वाहन चालक छाजपुर चौटाला रोड से गंगा एक्सप्रेस वे से यूपी में प्रवेश करें। 6 जनवरी की सुबह 6 बजे सनौली रोड नामचर्चा घर के पास से यात्रा शुरू करेंगे जो पानीपत शहर में संजय चौक तक आएगी। इस दौरान सनौली रोड के पूरे वाहनों का सुबह 4 बजे से रूट डायवर्ट किया गया है। पानीपत सनौली रोड से यूपी की और आने जाने वाले वाहन चौटाला रोड या जीटी रोड पर पुलिस लाइन के नजदीक से गंगा एक्सप्रेसवे से यूपी में प्रवेश करें।

सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें आमजन

संजय चौक से पानीपत अनाज मंडी में जाएंगे। कुछ देर बाद वहां से सेक्टर 13-17 में रैली स्थल पर पहुंचेगे। सेक्टर 13-17 में रैली के बाद बाबरपुर अनाज मंडी में पहुंचेगे। यहा रात्रि ठहराव के बाद 7 जनवरी की सुबह 6 बजें कार से कोहंड बार्डर तक जाएगें। वहा से भारत जोड़ो यात्रा करनाल जिला में प्रवेश कर जाएगी। रैली स्थल पर आम नागरिकों के जाने के लिए जीटी रोड से राधा स्वामी सत्संग भवन व सेक्टर 13/17 के कट से प्रवेश दिया गया है। इस दौरान खाली हाथ जाए। आमजन से अपील सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
SHARE