आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वयं सेवकों को साइबर क्राइम विषय से अवगत कराया

0
201
Panipat News/In Arya Senior Secondary School the volunteers were informed about the subject of cybercrime.
Panipat News/In Arya Senior Secondary School the volunteers were informed about the subject of cybercrime.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन बौद्धिक कार्यक्रम में डॉ मुकेश मुख्य अतिथि के रूप मौजूद रहे। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य मनीष घनघस व कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने पुष्पकुंज व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत उनका स्वागत व अभिनंदन किया। डॉ मुकेश ने स्वयं सेवकों को साइबर क्राइम विषय से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम क्या है यह किस प्रकार से होता है और इससे बचने के क्या क्या क्या उपाय है।

सोशल साइट पर किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें

उन्होंने बताया कि सोशल साइट पर किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें। फोन पर किसी से भी बैंक खाते से संबंधित अपनी निजी जानकारी साझा ना करें। सोशल मीडिया या ईमेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करके व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें। साइबर ठगों से बचने के लिए सोशल साइट पर डाले गए किसी दिए सत्यापित खाते में रकम जमा न करवाएं। मुकेश आर्य ने स्वयंसेवकों को साइबर क्राइम से सावधान रहने को लेकर जागरूक किया और बचने के टिप्स बताएं।

सायंकालीन सत्र में स्वयं सेवकों से खेल गतिविधियां करवाई

प्राचार्य मनीष ने बच्चों को बताया कि किस तरह आज के दौर में साइबर क्राइम से जो घटनाएं हैं वह प्रतिदिन बढ़ रही है।
अगर समय रहते या हमें इनकी जानकारी हो तो हम समाज में होने वाले बहुत सारी घटनाओं को कंट्रोल कर सकते हैं, इसीलिए हमारा उद्देश्य यह है कि हर बच्चे को साइबर क्राइम से होने वाली जानकारी जो है उपलब्ध कराई जाए इसलिए समय-समय पर एनएसएस के माध्यम के द्वारा हम बच्चों को इस बारे में जागरूक करते हैं। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने डॉ मुकेश के विद्यालय पहुंचने पर स्वागत और अभिनन्दन किया। सायंकालीन सत्र में स्वयं सेवकों से खेल गतिविधियां करवाई गई। इस अवसर पर प्रवीण वर्मा कुशाल सहगल अहमद और अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
SHARE