आईबी पीजी कॉलेज में वाणिज्य व प्रबंधन विभाग द्वारा टैली एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एक वर्कशॉप का आयोजन

0
361
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में वाणिज्य व प्रबंधन विभाग द्वारा टैली एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत (इनोवेटिव कंप्यूटर एकेडमी) के साथ मिलकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय  “टैली व जीएसटी ” रहा।  कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग, संयोजक व वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा, कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो. अजय पाल सिंह एवं डॉ. निधान सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इन्नोवेटिव एकेडमी के फाउंडर मिस्टर दीपांशु ग्रोवर रहे।

शिक्षा की डिग्री के साथ साथ अतिरिक्त कोर्स का होना भी जरूरी

इस अवसर पर कालेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का जमाना प्रतियोगिता का जमाना है, इसलिए हर विद्यार्थी को सफल होने के लिए अपनी दक्षता बढ़ानी होगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शिक्षा की डिग्री के साथ साथ अतिरिक्त कोर्स का होना भी जरूरी है। वक्ता दीपांशु ग्रोवर ने अकाउंटिंग, उनकी पोस्टिंग, व एकाउंट्स और जीएसटी का क्या संबंध है, आदि की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी।

विद्यार्थियों को जो भी मौका मिले उसका फायदा उठाना चाहिए

इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. रितिका जताना द्वारा किया गया। वाणिज्य व प्रबंधन विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुनित शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को जो भी मौका मिले उसका फायदा उठाना चाहिए और इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।प्रबंधन विभाग से कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो. अजय पाल सिंह ने सभी को धन्यवाद किया और टैली एवं रोजगार के अवसर पर व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में कमेटी के अन्य सदस्य प्रो. पूजा व प्रो. सुखजिंदर का मुख्य योगदान रहा। इसके  अतिरिक्त प्रबंधन विभाग के अन्य सदस्य प्रो. निशा गुप्ता, प्रो. साक्षी मुंजाल, प्रो. हिमांशी, प्रो. पूजा बत्रा आदि उपस्थित रहे।
SHARE