सालासर का सिंदूर एवं झंडा सभी पानीपत वासी लगाएं : रोहित पुजारी

0
151
Panipat News/Hanuman Janmotsav Yatra Panipat
Panipat News/Hanuman Janmotsav Yatra Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सालासर का सिंदूर एवं झंडा सभी पानीपत वासी लगाएं यह आह्वान सालासर धाम के रोहित पुजारी ने किया। उन्होंने कहा कि सालासर धाम सभी दुखों को हरने वाला है, पीड़ा को हरने वाला है, कष्टों को हरने वाला है। हनुमान जन्मोत्सव यात्रा के माध्यम से सालासर धाम का सिंदूर एवं झंडा जो भी व्यक्ति लगाएगा उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। रोहित पुजारी ने कहा राम भक्त हनुमान के जहां चरण पड़ जाएं, उस स्थान से समस्त दुखों और कष्टों का नाश हो जाता है। जिन्हें मंगल मूर्ति कहा जाता है उनके रहते कभी किसी का अमंगल नहीं होता। महाभारत के युद्ध में अर्जुन के ध्वज पर हनुमान विराजित थे। जिससे  अर्जुन को बल मिलता था और वे कहीं भी परास्त नहीं हुए। प्रभु के प्रतीकों को अपने घर में स्थापित कर आप उन्हें अपने सहाई बना सकते हैं।

तो आइए जानें, हनुमान जी को कैसे बनाएं अपने घर का रक्षक

लाल पताका जिस पर हनुमान जी का चित्र अंकित हो, घर के आगे लगाने वाले बंधनवार जो कि लाल रक्षासूत्र से बने हों, छोटे लाल मुख वाले वानरों की प्रतिमाएं और श्री राम नाम अंकित पट्टिका। ये सब हनुमान जी के चिन्ह हैं इन्हें घर पर लगाने से स्वतः ही प्रभु के होने का आभास होता है। वह रक्षक के रूप में आपके घर-परिवार की रक्षा करते हैं।

ये रहे मौजूद

पानीपत की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल के लिए झंडे लेने सालासर पहुंचे हनुमान स्वरूपों के लिए सिंदूर एवं पानीपत के आमजन के लिए सिंदूर लाया। 6 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव नगर यात्रा एवं संकीर्तन के दौरान यह सिंदूर राम भक्तों के माथे पर लगाया जाएगा। इस अवसर पर सतवीर गोयल, सूरज डुरेजा, रमेश माटा,  कृष्ण रेवड़ी, रमेश चुग, हरीश बंसल, राजीव तुली, चमन गुलाटी, अशोक कुमार, विकास गोयल आदि मौजूद रहे।
SHARE