Guest Lecture At IB College : कॉमर्स व मैनेजमेंट विभाग द्वारा गेस्ट लेक्चर का आयोजन

0
155
Panipat News/Guest Lecture At IB College
Panipat News/Guest Lecture At IB College
Aaj Samaj, (आज समाज), Guest Lecture At IB College, पानीपत :  जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में कॉमर्स व मैनेजमेंट विभाग द्वारा एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। गेस्ट लेक्चर का विषय  “विद्यार्थी सफल कैरियर कैसे बना सकते हैं” था। गेस्ट लेक्चर की वक्ता डॉ. प्रेरणा डावर थी। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बताया कि, आज का युग स्मार्ट वर्क का है। विद्यार्थियों को अपना विजन क्लियर  रखना चाहिए और उसको प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। इस प्रकार आप जीवन में आने वाली हर कठिन से कठिन परीक्षा को पास कर सकते हैं। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को उनकी तरफ से एक ब्रेन डायरी भी वितरित की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करने करने का सही तरीका भी सिखाया।

कॉलेज लाइफ के यह तीन साल बहुत महत्वपूर्ण

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि जीवन में सभी को प्रतिदिन 24 घंटे ही मिलते हैं,  जो समय का सही सदुपयोग करता है उसी को जीवन में सफलता मिलती है। विभाग अध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कॉलेज लाइफ के यह तीन साल आपकेलिए बहुत महत्वपूर्ण है। इन तीन सालों में की गई मेहनत आपकी  आने वाली जिंदगी को तय करेगी। इसलिए विद्यार्थियों को हर वक्त अपनी प्रतिभा को निखारते रहना चाहिए चाहिए। अंत में प्रोफेसर अजय पाल सिंह  ने आज की मुख्य वक्ता डॉ प्रेरणा डावर का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में प्रो. अजय पाल सिंह, प्रो. माधवी, प्रो. पूजा डूडेजा, प्रो. सोनिया व प्रो. शिखा उपस्थित रहे।
SHARE