ग्रीनमैन सहायक प्रो. दलजीत कुमार ने शादी की 10 वीं वर्षगांठ पर किया पौधारोपण 

0
261
Panipat News/Greenman Assistant Prof. Daljit Kumar planted saplings on the 10th wedding anniversary
Panipat News/Greenman Assistant Prof. Daljit Kumar planted saplings on the 10th wedding anniversary
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इतिहास विभाग में कार्यरत ग्रीनमैन सहायक प्रो. दलजीत कुमार ने शादी की 10 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर्बल एंव बॉटनिकल गार्डन में अमरूद का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रो. दलजीत कुमार ने कहा कि हम जब पौधारोपण को अपने जीवन की हर छोटी बड़ी खुशी का हिस्सा बना लेंगे तो पर्यावरण अपने आप संरक्षित हो जाएगा। स्वस्छ व साफ हवा के लिए पेड़ पौधों की आवश्यकता है।

 

Panipat News/Greenman Assistant Prof. Daljit Kumar planted saplings on the 10th wedding anniversary
Panipat News/Greenman Assistant Prof. Daljit Kumar planted saplings on the 10th wedding anniversary

ऑक्सीजन का सबसे बड़ा प्राकृतिक स्त्रोत पेड़-पौधे

अगर पेड़ पौधे नहीं होंगे तो आने वाली खुशियां आप नहीं मना पाओगे। जीवन को बचाने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी और ऑक्सीजन का सबसे बड़ा प्राकृतिक स्त्रोत पेड़-पौधे ही है। प्रो. दलजीत कुमार ने अपनी शादी की दसवीं सालगिरह पर पौधारोपण कर उसकी देखभाल का भी जिम्मा उठाया। इस मौके पर डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली, रितेश, पालेराम व संदीप कुमार भी उपस्थित रहे।
SHARE