संभावना स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0
282
Panipat News/Free health checkup camp organized in Sambhavna School
Panipat News/Free health checkup camp organized in Sambhavna School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था द्वारा संचालित संभावना स्कूल पानीपत में देवी मूर्ति अस्पताल के संयुक्त सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शंकर जनरल मेडिसिन रहे एवं बाल अधिकार कार्यकर्ता सुधा झा उपस्थित रही। संभावना प्रोजेक्ट हेड राकेश राजपूत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित देखभाल करने के संबंध में काउंसलिंग की। डॉ. शंकर तयाल ने बच्चों को जांच के अनुसार दवाई एवं अन्य स्वास्थ्य सलाह दी। डॉ. ने बताया बच्चों में अक्सर एनीमिया, कैल्शियम  की कमी जैसी बीमारियां होती हैं इसीलिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच होना जरूरी है।

कुछ बच्चों को जांच में आंखों की समस्या मिली

इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच में बच्चों की किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का पता चलता है जिसका निदान हो पाता है। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डेढ़ सौ से ज्यादा छात्र एवं अभिभावक सम्मिलित हुए। बच्चों की सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई, निशुल्क दवाई एवं कंप्यूटर मशीन माध्यम से आंखों की जांच भी की गई। बच्चों को आवश्यकतानुसार  दवाई आयरन, विटामिन, कैल्शियम आदि की सिरप दी गई। लैब तकनीकी सहायक शौकीन कुमार एवं नर्सिंग स्टाफ मोनिका गोस्वामी ने स्वास्थ्य जांच में अपना सहयोग दिया। कुछ बच्चों को जांच में आंखों की समस्या मिली, जिसके लिए उन्हें आगे की जांच के लिए सलाह दिया गया। डॉ. शंकर ने संभावना सेंटर के कार्य की सराहना की जिसमें ऐसे अवांछित बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधा दी जा रही है।

निशुल्क दवाई दी जाती है और उनकी काउंसलिंग की जाती है

प्रोजेक्ट हेड राकेश राजपूत ने स्वास्थ्य जांच शिविर में सहयोग के लिए देवी मूर्ति टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया संभावना स्कूल में रेगुलर निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाता है। निशुल्क दवाई दी जाती है और उनकी काउंसलिंग की जाती है। संभावना स्कूल में आउट ऑफ स्कूल, ड्रॉपआउट एवं बाल श्रम मुक्त छात्रों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट संचालक राकेश राजपूत, रविंद्र कुमार,  सुधा झा,  शिक्षक  गौतम, सीमा, सपना, प्रियंका, कीर्ति, मंजू, चेष्टा, प्रवीण, बास्ता, दीपक, साइना, शौकीन एवं मोनिका उपस्थित रहे।
SHARE