HomeहरियाणापानीपतEk Shyam Khatu Shyamke Naam : श्याम प्रेमियों ने आठ मरले को...

Ek Shyam Khatu Shyamke Naam : श्याम प्रेमियों ने आठ मरले को बनाया चुलकाना धाम -हारे का सहारा सेवा समिति ने एक श्याम खाटू श्याम के नाम संकीर्तन किया

Aaj Samaj, (आज समाज), Ek Shyam Khatu Shyamke Naam, पानीपत : हारे का सहारा सेवा समिति ने एक श्याम खाटू श्याम के नाम संकीर्तन किया श्याम भक्तों की भीड़ और बाबा का जयकारा ऐसा लगा कि आठ मरला मानो चुलकाना धाम बन गया हो। भजन संकीर्तन में बाबा का गुणगान भजन सम्राट साहिल शर्मा, सौरव रसिक, हेमा ठाकुर और मनोज वशिष्ठ ने किया। भजन गायको ने पूरे पंडाल को बाबा के भजनों पर नाचने पर मजबूर कर दिया। समिति सदस्‍यों ने विशिष्ट अतिथि पूर्व कांग्रेस प्रत्‍याशी संजय अग्रवाल का पगड़ी पहनकर स्वागत किया। समिति के सेवादार तरुण मिगलानी ने बताया कि बाबा का चूरमा प्रसाद चुलकाना से मंगाया गया। श्‍याम भक्‍तों को वितरित किया गया। संकीर्तन के पश्‍चात भंडारा लगाया गया। कार्यक्रम से पहले दिन में बारिश के आसार बने हुए थे। जैसे जैसे कार्यक्रम शुरू हुआ तो बाबा की ऐसी कृपा हुई कि आखिर तक बारिश की एक बूंद भी नहीं आई। भंडारा खत्म होने के बाद ही इंद्र देव प्रसन्न हुए और बारिश हुई। इस मौके पर समाजसेवी राकेश बठला, गौरव खुराना, समिति के सदस्य अर्जुन अरोड़ा, दीपक अरोड़ा, कशिश मिगलानी, रमन मिगलानी, राहुल रावल, नरेश चोपड़ा, प्रेम चोपड़ा, देवांश शर्मा, सुमित वर्मा, संयम मनुजा, अजय अरोड़ा मौजूद रहे।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular