ई-रिक्शा चालक ने बाइक सवार पिता -पुत्र को मारी टक्कर

0
149
Panipat News/E-rickshaw driver hit bike rider father and son
Panipat News/E-rickshaw driver hit bike rider father and son
  • हादसे में युवक के पैर की दो उंगलियां कट कर हुई अलग
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के कुटानी रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बेकाबू ई-रिक्शा चालक ने दूसरी लेन में जाकर एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक के पैर की अंगुलियां ई-रिक्शा में लगे लोहे के एंगल में जा घुसी। जिससे उसके पैर की दो अंगुलियां कट कर अलग हो गई। जबकि एक उंगली काफी हद तक कट कर लटक गई, जबकि इस हादसे में पिता को भी गंभीर चोट लगी है।

सामने आ गए तो मार दी टक्कर 

वहीं मौके पर जुटी भीड़ ने ई-रिक्शा चालक को मौके पर पकड़ लिया। वहीं, घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम आरोपी ई-रिक्शा चालक को अपने साथ किला थाना ले गई। आरोपी ने अपनी पहचान संदीप पुत्र रामभज मूल निवासी गांव गगसीना के रूप में बताई। उसने बताया कि हाल में वह वार्ड 11 में रहता है। आरोपी से जब हादसे के बारे में पूछा गया तो कहने लगा कि ये सामने आ गए थे तो टक्कर मार दी। आरोपी को हादसे में गई युवक की अंगुलियों का भी कोई अफसोस नहीं था।

पिता बाइक चला रहा था, बेटा बैठा था पीछे

जानकारी मुताबिक दलबीर नगर के रहने वाले सुभाष ने बताया कि वह अपने बेटे 21 वर्षीय हीरा उर्फ भिंडा के साथ निजी काम से कुटानी रोड पर जा रहे थे। बाइक वह चला रहा था, जबकि बेटा हीरा पीछे बैठा था। जब वे कुटानी रोड पर डॉ. आर के स्कूल के नजदीक मोड़ पर पहुंचे तो वहां सामने से एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा अपनी लेन से हटकर उनकी लेन में आया और सीधी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान ई-रिक्शा चालक सीट के पास लगे एक लोहे के एंगल में हीरा के पैर की अंगुलियां उसमें जा घुसी। वहीं, सुभाष के पैर पर भी ई-रिक्शा टकरा गई। जिससे उसे भी गंभीर चोट लगी है।
SHARE