HomeहरियाणापानीपतDrug Smuggler Arrested : रिफाइनरी गोल चक्कर के पास बाइक सवार नशा...

Drug Smuggler Arrested : रिफाइनरी गोल चक्कर के पास बाइक सवार नशा तस्कर 2 किलो 240 ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggler Arrested, पानीपत :एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने रिफाइनरी गोल चक्कर के पास बाइक सवार एक नशा तस्कर को 2 किलो 240 ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संदीप पुत्र राज सिंह निवासी सजानपुर करनाल के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गश्त के दौरान रिफाइनरी रोड पर बड़ोली मोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक डिस्कवर बाइक पर रिफाइनरी गोल चक्कर के पास घूम रहा है। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है।

चूरापोस्त को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक था

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान संदीप पुत्र राजसिंह निवासी सजानपुर करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी की प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तो चूरा पोस्त बरामद हुआ। बरामद चूरापोस्त का वजन करने पर 2 किलो 240 ग्राम पाया गया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया वह नशा करने का आदी है। उसने करीब 10 दिन पहले रिफाइनरी के पास एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर से कम कीमत पर 2 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त खरीदा था। जिसमें से कुछ का उसने सेवन कर लिया। बचे हुए चूरापोस्त को बेचने के लिए मंगलवार को वह ग्राहक की फिराक में रिफाइनरी गोल चक्कर के पास आया था। गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular