Drainage Problem : जीटी रोड पर जलभराव व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना सब की प्राथमिकता

0
126
Panipat News-Drainage Problem
बैठक को सम्बोधित करते उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया

Aaj Samaj (आज समाज),Drainage Problem,पानीपत: उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जीटी रोड पर जल निकासी से संबंधित समस्या को लेकर शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में एनएचएआई, निर्माण कार्य कर रही कंपनी और एलएनटी  के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कड़े लहजे में कहा कि किसी भी सूरत में जीटी रोड पर जल निकासी से संबंधित समस्या नहीं आनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि उनका पहला दायित्व है कि जिले के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए। उन्होंने कहा कि जल निकासी सही से नहीं होने के कारण यातायात बाधित होने से लोगों को समस्या आती है। इसलिए जीटी रोड पर जिस क्षेत्र में जिनकी जिम्मेदारी गई, वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी सूरत में जीटी रोड पर जलभराव न हो। इसके लिए जो भी आवश्यक व्यवस्था करनी कड़े, उसे तत्काल करें।

  • टोल कर्मी आमजन से करें शालीनता के साथ व्यवहार

टोलकर्मी लोगों से शालीनता से पेश आएं : डीसी

एलएनटी के टोल पर कर्मचारियों का व्यवहार संबंधी बात बैठक में उठने पर उपायुक्त ने एलएनटी के अधिकारियों को कहा कि वे अपने टोल पर काम करने वालों को समझाएं कि वे लोगों के साथ शालीनता से व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि अक्सर इस प्रकार की शिकायतें आती हैं कि टोल पर कर्मचारी लोगों से बदतमीजी से पेश आते हैं। अगर भविष्य में इस तरह की शिकायतें मिलती हैं तो उन कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत वीरेंद्र ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

SHARE