डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत वार्षिक एथलेटिक समापन समारोह 

0
491
Panipat News/Dr.MKK Arya Model School Panipat Annual Athletic Closing Ceremony
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मंगलवार को डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल, पानीपत में दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक समारोह का समापन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के निर्देशक आरएल सैनी थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया,भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर उपस्थित थे। समारोह के दूसरे दिन क्रीड़ा विभागाध्यक्ष बनेश और खेल अध्यापक विशाल के संचालन में विभिन्न प्रकार के खेलो के मुकाबलों का आयोजन किया गया।

विजेता सदन को ट्रॉफी प्रदान की गई

इन प्रतियोगिताओ में कक्षा पहली के नन्हे- मुन्ने बच्चों के बीच तीव्र दौड, थ्री लेग दौड़,गेंद उछालो और पकड़ो इत्यादि मुख्य थे। सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ खेलो में  भाग लिया। इसके बाद आस्था, अहिंसा, निष्ठा तथा शक्ति सदन के विद्यार्थियों के मध्य रस्साकशी (टग ऑफ वार) इत्यादि विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि  ने विजयी विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक व सम्मान प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। चारों सदनों आस्था, अहिंसा, निष्ठा तथा शक्ति में विजेता सदन को ट्रॉफी प्रदान की गई।

सच्चा खिलाड़ी हार–जीत की भावना से खेल में भाग नहीं लेता

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक आरएल सैनी ने विद्यार्थियों को  प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही विभिन्न प्रकार के गुणों का विकास होता है। अच्छा स्वास्थ्य तथा अच्छी समझ की प्राप्ति के लिए जीवन में अनुशासित होना आवश्यक है। खेलों द्वारा विद्यार्थियों में सामूहिक रूप से आगे बढ़ने की भावना जागृत होती है। एक सच्चा खिलाड़ी हार –जीत की भावना से खेल में भाग नहीं लेता। उसका लक्ष्य तो केवल खेलना है। जिससे उनमे पारस्परिक सहयोग, संगठन और सहनशीलता की भावना उत्पन्न होती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों द्वारा खिलाडियों में साहस और आत्त्मविश्वास उत्पन्न होता है। अंत में राष्ट्रीय गान के द्वारा इस समारोह का समापन हुआ।

ये भी पढ़ें : डेंगू से बचाव के लिए अपने घर और आसपास रखें साफ : डॉ. राकेश पाली

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE