Panipat News : डॉ. एम.के.के. स्कूल में ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित

0
173
Dr. M.K.K. Educational program organized in school

(Panipat News) पानीपत। डॉ.एम.के. के. आर्य मॉडल स्कूल में शुक्रवार को कक्षा छठी ‘ई ‘ के विद्यार्थियों द्वारा “शरीर की लय, धुन और आत्मा से जीवन की सरस बनता हैं।”विषय पर विभिन्न माध्यमों द्वारा अपने विचारों की अभिव्यक्ति की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन कक्षा अध्यापिका नीरु पांचाल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ सर्वप्रथम प्रार्थना द्वारा हुआ।

इसके पश्चात् देवांश के द्वारा आज कल की घटनाओं के समाचार प्रस्तुत किए गए। कक्षा के छात्रों दिव्यांशु, ध्रुव, युवराज, यशस्वी, समीक्षा, तक्ष और शौर्य ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि शरीर की लय, मन की धुन, और आत्मा की सामंजस्यता से जीवन की समता बनती है। जब हम इन तीनों पहलुओं को समझते हैं और उनके अनुसार जीवन जीते हैं, तो हम अधिक स्वस्थ, शांत, और आनंदमय जीवन जी सकते हैं।

कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जो बहुत ज्ञानवर्धक थी

तत्पश्चात कक्षा के विद्यार्थी दानिश, समृद्धि, गुरबानी और ख्वाहिश ने हिंदी व अंग्रेज़ी भाषाओं की कविताओं द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जो बहुत ज्ञानवर्धक थी। विषय से संबंधित सामूहिक गीत व नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह और डॉ. अंजली दीवान ने विद्यार्थियों के क्रियाकलापों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीवन की सामंजस्य पूर्ण ताल और लय एक ऐसा विषय है जो हमें अपने जीवन के तीन महत्वपूर्ण पहलुओं – शरीर, मन, और आत्मा – के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करता है।

Panipat News : पानीपत पुलिस से एक महिला पुलिसकर्मी सहित 5 जवान हुए सेवानिवृत्त