Deputy CM Dushyant Chautala : गठबंधन सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा : दुष्यंत चौटाला

0
182
Panipat News/Deputy CM Dushyant Chautala
कार्यक्रम को सम्बोधित करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
Aaj Samaj (आज समाज),Deputy CM Dushyant Chautala,पानीपत : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिले के गांव उरलाना कला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहां कि गठबंधन सरकार के प्रयासों से हरियाणा राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश में करीब 35 हजार करोड़ का निवेश कंपनियों द्वारा किया जा चुका है। सोनीपत के खरखोदा में मारुति फैक्ट्री का काम चल रहा है कुछ समय पश्चात मारुति फैक्ट्री से गाड़ियां का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा जिसमें 15 हजार के करीब युवाओं को रोजगार मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए गठबंधन सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर 1000 लाइब्रेरी ओं का निर्माण किया जा रहा है। ये लाइब्रेरियां पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी व गांव के बच्चों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें यह सुविधा गांव स्तर पर ही उपलब्ध होगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में कम्युनिटी सेंटर बनाने का कार्य किया जा रहा है गांव की चौपालों को और अधिक सुविधाओं से युक्त करने का काम किया जा रहा है।
  • खरखोदा मारुति फैक्ट्री शुरू होने से 15 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
  • ग्रामीण क्षेत्रों में होंगी 1000 लाइब्रेरिया
  • प्रदेश में आठ हजार करोड की लागत से तैयार होते 15 सोअमृत सरोवर
  • 4 साल में गठबंधन सरकार ने दी 600 आधुनिक कंप्यूटर आधारित योजनाएं  

अमृत सरोवरों के निर्माण पर आएगा करीब 800 करोड रुपए खर्च 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 15 सौ के लगभग अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है जिस पर करीब 800 करोड रुपए खर्च आएगा, यह सारा कार्य अमृत सरोवरों के सौंदर्यकरण को लेकर किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 600 के करीब ऐसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं जिससे कंप्यूटर के माध्यम से इसका लाभ आमजन को मिल रहा है साल के अंत तक इनकी संख्या 1000 के करीब होगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने अनेक अच्छे कदम उठाए हैं। अनेक ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है। मंडी में किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा गया। समय पर पैसे का भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि फसल खराबा पर 1 महीने के अंदर 181 करोड़ रुपए देकर क्षतिपूर्ति का कार्य किया। सरकार व्यवस्था पर पूरा जोर दे रही है पहले किसान ट्राली लेकर मंडी में जाते थे दो 2 दिन अनाज की बोली नहीं होती थी अब 2 घंटे में किसान घर वापस पहुंच जाते हैं व उन्हें फसल का उचित दाम भी मिलता है।
Panipat News/Deputy CM Dushyant Chautala
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को सम्मानित करते ब्रह्माकुमारी बहनें

मांग पत्र पर भी कार्यवाही करने का आश्वासन

 उपमुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा दिए गए मांग पत्र पर भी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। सभा में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पगड़ी व बड़ी माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर हरियाणवी कलाकार दीपा चौधरी ने सभा में पहुंचे ग्रामीणों को बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उनका मनोरंजन किया। कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारीज बहनों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम वीरेंद्र ढुल, जेजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश काला, रमेश ठाकुर दिलबाग सिंधु, सरदार गुरप्रीत राजेश, रणबीर डिडवाड़ी, उरलाना दयानंद, उरलाना गीता, सुरेश भट्टी, फूलवती, किरण पूनिया, सरदार गुरुचरण सिंह, देवेंद्र कादयान, सुरेश मित्तल के अलावा सभी हलकों के प्रधान व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
SHARE