ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन का सोमवार तक प्रदर्शन स्थगित

0
183
Panipat News/Demonstration of All Haryana Power Corporation Workers Union postponed till Monday
Panipat News/Demonstration of All Haryana Power Corporation Workers Union postponed till Monday
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अधीक्षक अभियंता पानीपत द्वारा कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी व हठधर्मीता के खिलाफ ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर सर्कल कमेटी पानीपत द्वारा सर्कल सचिव मदन रावल की अध्यक्षता में लगातार 14वें दिन भी सर्कल पानीपत पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का संचालन सिटी यूनिट के सचिव प्रमोद शर्मा ने किया। प्रदर्शन को संबोधित करते सर्कल सचिव मदन रावल यूनिट समालखा प्रधान सोमपाल रावल, सब अर्बन यूनिट प्रधान सतेनदर पुनिया व सिटी यूनिट के प्रधान मदन लाल ने बताया कि कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी के खिलाफ कर्मचारी लगातार 14 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं।

दूसरे दौर की बातचीत सकारात्मक रही और कर्मचारियों के काम पर सहमति

गत दिवस एसई पानीपत के द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को बातचीत के द्वारा हल करने के लिए सर्कल सचिव को पत्र लिखा था, जिस पर यूनियन प्रतिनिधि मिटिंग के लिए गए, जिसमें कोई सहमति नहीं बनी। इसके बाद दोबारा यूनियन को 5 बजे मिटिंग का निमंत्रण मिला। दूसरे दौर की बातचीत सकारात्मक रही और कर्मचारियों के काम पर सहमति के साथ साथ निलंबित फौरमैन नरेश कुमार को बहाल करके जो आदेश इसराना सब डिवीजन में किए थे वो वापस बापोली सब डिवीजन लगा दिया है और जो चार्ज शीट बनाई गई थी, उसको सकारात्मक तरीके से वापस लिया जाएगा। सोमवार तक प्रदर्शन को स्थगित करने के साथ ही यह भी कहा है कि यदि मांगो का समाधान सोमवार तक नहीं होता तो यूनियन मंगलवार को दोबारा प्रदर्शन पर मजबूर होगी। प्रदर्शन को उप प्रधान सुरेश कुमार, सचिव जितेन्द्र सैनी, राज्य सचिव प्रभुदयाल आडिटर सतबीर सभरवाल व ईश्वर शर्मा, आदि ने सम्बोधित किया।

ये भी पढ़ें : नगरपालिका व दमकल कर्मियों ने प्रदर्शन कर अग्निशमन विभाग के विलय का किया विरोध

ये भी पढ़ें :नपा प्रशासन ने राव तुलाराम चौक को करवाया अतिक्रमण मुक्त

ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE