Lecturer Welfare Association : लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने उच्च अधिकारियों के समक्ष रखी प्राध्यापक वर्ग की लंबित मांगे

0
206
Panipat News/Delegation of Lecturer Welfare Association met Additional Director Secondary Education
Panipat News/Delegation of Lecturer Welfare Association met Additional Director Secondary Education
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
Lecturer Welfare Association पानीपत। लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान डॉ रविंदर डिकाडला व चेयरमैन रामफल सहरावत की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल माध्यमिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों  सतवीर सिंह मान व सतपाल शर्मा अतिरिक्त महानिदेशक से पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में मिला। जहां पर दोनों अधिकारियों के समक्ष प्रतिनिधिमंडल ने प्राध्यापक वर्ग की लंबित मांगों को रखा, जिनमें से दो मांगे पूर्ण कर दी।

राज्य प्रधान डॉ रविंदर डिकाडला ने बताया कि लवा पिछले कुछ माह से लेक्चरर से प्रिंसिपल पद पर प्रमोशन सीनियरिटी नंबर 4500 तक डिमांड थी, अब विभाग ने 4450 सीनियरिटी तक प्रमोशन केस मांग कर डिमांड को पूरा कर दिया तथा साथ ही मेवात क्षेत्र में कार्यरत प्राध्यापकों को अतिरिक्त वेतन 10,000 प्रति माह का पत्र जारी करके दूसरी डिमांड को भी पूरा कर दिया है।

सभी स्कूलों में वॉइस प्रिंसिपल का पद देने की मांग रखी

लवा के महासचिव महावीर गहलावत ने सभी स्कूलों में वॉइस प्रिंसिपल का पद देने की मांग रखी। विक्रम बेनीवाल वित्त सचिव ने स्थायीकरण जल्द करने की मांग रखी क्योंकि 2009 के बाद किसी भी प्राध्यापक को स्थाई नहीं किया गया है। कैथल जिला के प्रधान श्री अनिल कुमार ने एलटीसी का बजट जारी करने व पेंडिंग एलटीसी मामले जल्द देने की मांग रखी। इस पर अतिरिक्त डायरेक्टर सतवीर सिंह मान ने बताया कि अब तक के सारे केस कर दिए हैं और इस प्रक्रिया को और अधिक तेज किया जा रहा है। मीटिंग सौहदिपूर्ण माहौल में हुई। इस अवसर पर पंचकूला से कृष्ण कुमार, अंबाला से रविंद्र सिंह, प्रमुख रूप से शामिल रहे।
SHARE