पानीपत जिले के गांव डाडौला में सड़क हादसे में दंपति की मौत

0
331
Panipat News/Couple died in a road accident in Dadola village of Panipat district
Panipat News/Couple died in a road accident in Dadola village of Panipat district
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिले के गांव डाडौला में एक ट्रैक्टर के नीचे एक बाइक घुस गई और हादसे में ट्रॉली में लदा गन्ना भी काफी मात्रा में बाइक सवार पति-पत्नी के ऊपर आ गिरा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू कर लोगों ने किसी तरह बाइक सवार दोनों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत नजदीकी एक अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया है।

पत्नी की एचटेट की परीक्षा दिलवाने गया था, वापसी में हुआ हादसा

जानकारी मुताबिक गांव डाडौला के रहने वाला अंकुश (26) बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी दीपा(25) की एचटेट की परीक्षा दिलवाने गया था। परीक्षा के बाद दोनों वापस गांव के लिए रवाना हुए। जब वे गांव डाडौला के नजदीक बाइपास के नीचे पहुंचे, तो सामने से छाजपुर गांव की ओर से एक ट्रैक्टर आ रहा था। वहां टी – पॉइंट पर ट्रैक्टर ने सामने से बाइक को साइड में टक्कर मार दी। गन्ने से लदी ट्रॉली को लेकर ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार, गफलत, लापरवाही से चला रहा था। बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के नीचे जा घुसी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अंकुश और दीपा की करीब साढ़े 3 साल पहले शादी हुई थी। दोनों की डेढ़ साल की बेटी है। वहीं, अंकुश भी परिवार का इकलौता चिराग था। उसकी बड़ी बहन विवाहित है।
SHARE