दमकल विभाग में भ्रष्टाचार होने की सूचना पर सीएम फ्लाइंग रेड

0
289
Panipat News/CM Flying Raid on information about corruption in fire department
Panipat News/CM Flying Raid on information about corruption in fire department
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत नगर निगम के साथ साथ अब दमकल विभाग भी फ्लाइंग व गुप्तचर विभाग की रड़ार पर है। दमकल विभाग में भ्रष्टाचार होने की सूचना पर सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को विभाग कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान कार्यालय से सीसीटीवी कैमरे गायब मिले और गाड़ी टैंक में ज्यादा डीजल मिला। यही नहीं एनओसी मामले में भी बड़ा झोल दिखाई देते हुए दलालों की सक्रियता होने की आंशका जताई गई। जिसमें 2021 में एनओसी के लिए 997 आवेदन प्राप्त हुए, 661 मंजूर व 336 रिजेक्ट हुए, 2022 में 988 एनओसी के लिए आवेदन 697 मंजूर, 257 रिजेक्ट व 34 आवेदन लंबित पाए गए।

 

Panipat News/CM Flying Raid on information about corruption in fire department
Panipat News/CM Flying Raid on information about corruption in fire department

दमकल केंद्र के कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर चेक किया गया

इस दौरान सभी गाड़ियों की स्थिति भी जांची गई। जिसमें विभाग के अधिकारियों ने सभी गाड़ी ठीक बताया, लेकिन जब गाड़ियों की जांच हुई तो कई गाड़ियाें में से पानी निकलता पाया गया। जिसका रिकार्ड एकत्रित किया गया। पांच सदस्यीय टीम दाेपहर ढाई बजे तक कार्यालय में रही। सीएम फ्लाइंग से उप निरीक्षक शेर सिंह करनाल व गुप्तचर इकाई पानीपत की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दमकल केंद्र नजदीक हाली पार्क स्थित दमकल विभाग में छापेमारी की। इस दौरान दमकल केंद्र के कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर चेक किया गया। जिसके अनुसार कुल 21 कर्मचारी कार्यालय में तैनात होने पाए गए। जिनमें से पांच कर्मचारी छुट्टी, दो कर्मचारी सप्ताहिक छुट्टी पर जाने पाए गए। दमकल केंद्र पानीपत में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी गैर हाजिर नहीं मिला।

 

 

Panipat News/CM Flying Raid on information about corruption in fire department
Panipat News/CM Flying Raid on information about corruption in fire department

दमकल केंद्र पानीपत में कुल 130 अधिकारी-कर्मचारी है

वह जानकारी जो दमकल विभाग ने सीएम को फ्लाइंग को दी, सबसे पहले दमकल केंद्र पानीपत में कुल 130 अधिकारी-कर्मचारी है। जिनमें रेगुलर कर्मचारी 22 व पे-रोल पर हाली पार्क दमकल स्टेशन में 38, लाल बत्ती स्टेशन पर 29 हैं व एक कर्मचारी हरियाणा कौशल स्कीम से तैनात होना आया गया है। सेक्टर 25 हुडा पानीपत में पे-रोल पर 24 कर्मचारी है व हरियाणा कौशल से तीन कर्मचारी नियुक्त होने व समालखा में 13 कर्मचारी पे-रोल पर पाए गए।दमकल केंद्र हाली पार्क पानीपत में कुल 15 फायर गाडिया, हुडा सेक्टर 25 में दो फायर गाडिया, लाल बत्ती चौक पर चार फायर गाडिया व दमकल स्टेशन समालखा में चार फायर गाडिया व तीन मोटर साइकिल कुल 25 मोटर साइकिल अलाट होनी पाई गई।

रद्द की गई फाइलों की वजह मांगी

सीएम फ्लाइंग ने रद्द की गई फाइलों की वजह मांगी गई है और साथ ही नियम भी जाने गए। जिसमें सिटीजन चार्ट के अनुसार नई एनओसी व फायर सर्टिफिकेट के लिए 60 दिन का समय निर्धारित है और रिन्युअल फायर सर्टिफिकेट के लिए 30 दिन का समय निर्धारित है। जो 34 एनओसी लंबित पाई गई वो सभी अभी तक निर्धारित समय के अंदर की पाई गई।

 

 

Panipat News/CM Flying Raid on information about corruption in fire department
Panipat News/CM Flying Raid on information about corruption in fire department

जांच के दौरान यहां मिला झोल 

1. सीएम फ्लाइंग ने वाहनों की लोग बुक की जांच की। जिसमें दिसंबर माह में ड्राइवरों व फायर अधिकारी के कई स्थानों पर हस्ताक्षर नहीं पाये गए। इन वाहनों में दो वाहन ऐसे पाए गए जिनके टैंक लीकेज मिले। इन वाहनों बारे दमकल विभाग पानीपत द्वारा उच्च अधिकारी को सूचित नहीं करना पाया गया।
2. दमकल विभाग हाली पार्क की कुल चार गाड़ियों के मुताबिक लाेग बुक तेल मीटर चेक किए गए। जिसमें जो गाड़ी नंबर एचआर 56ए -7291 जिसका डीजल टैंक मुताबिक लाेग बुक 225 लीटर है। जिसका तेल मीटर चेक करने पर मुताबिक लाेग बुक गाड़ी के डीजल टैंक में 50 से 60 लीटर तेल अधिक पाया गया व वहीं दूसरी गाड़ी नंबर एचआर 67सी-7589 जिसका डीजल टैंक मुताबिक लाेग बुक 220 लीटर है। जो गाडी के डीजल मीटर व लाग बुक के मिलान से टैंक में कुल 70-75 लीटर तेल ज्यादा मिला। इसी तरह चार गाड़ियों में तेल ज्यादा मिला।
3. दमकल विभाग पानीपत में सीसीटीवी कैमरे गायब मिले। जो सुरक्षा दृष्टि से होने आवश्यक थे।
4. दमकल केंद्र हाली पार्क के कार्यालय की सफाई, पीने के पानी व्यवस्था ठीक पाई गई। वाहनों को खडे करने के लिए पर्याप्त शैड नहीं है जो विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त सेड बनवाने व वाहनों के रख रखाव को ठीक करने के निर्देश दिए गए। इन सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए सरकार को भेजी जाएगी।
वर्जन
सीएम फ्लाइंग से उप निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि सभी रिकार्ड की कॉपी ली ली गई है, अब रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी। जो गड़बड़ी मिली है उस पर कार्रवाई होना तय है।
SHARE