हरियाणा को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने में नागरिक करें सहयोग: उपायुक्त

0
199
Panipat News/Citizens should cooperate in making Haryana leprosy free: DC Sushil Sarwan
Panipat News/Citizens should cooperate in making Haryana leprosy free: DC Sushil Sarwan
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश को कुष्ठ मुक्त करने के लिए अपना सहयोग दें। कुष्ठ रोग का ईलाज पूरी तरह सम्भव है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग का पूर्ण इलाज सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। कुष्ठï रोग का समय पर इलाज शुरु करने पर व्यक्ति में विकलांगता नहीं होती।

कोई भी लक्षण नजर आने पर इसे अनदेखा ना करें

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के तहत कुष्ठ रोग का इलाज प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुफ्त में उपलब्ध है। कुष्ठ रोग के लक्षण नजर आते ही यथाशीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग के लक्षणों में चमड़ी पर पीले, लाल या ताम्बी रंग के धब्बे, जिनमें सुन्न पन्न हो, चेहरे, कान या शरीर के किसी भाग की त्वचा लाल और मोटी हो गई हो तथा सूजन या छोटी-छोटी गांठे हो गई हों। ऐसा कोई भी लक्षण नजर आने पर इसे अनदेखा ना करें, बल्कि तुरन्त सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर से सम्पर्क करें।
SHARE