जो बच्चे पोजीशन लेकर आएंगे, उनको उचित सुविधा मुहैया करवाई जाएगी : कादियान

0
91
Panipat News/Chowdhary Devi Lal Memorial Girls PG College Siwah
Panipat News/Chowdhary Devi Lal Memorial Girls PG College Siwah
आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

 

पानीपत: चौधरी देवी लाल मेमोरियल कन्या पीजी कॉलेज सिवाह की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में हो रही 59वीं एनुअल एथलेटिक्स मीट 2022- 23 में (यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स दिनांक 6 अप्रैल से 8 अप्रैल 2023 ) में भागीदारी की। कुमारी तन्नु एमए प्रथम वर्ष, कुमारी मनीषा बीए तृतीय वर्ष, कुमारी प्रीति बीए द्वितीय वर्ष, कुमारी भारती बीए द्वितीय वर्ष, कुमारी रिंकी बीए प्रथम वर्ष ने 100 मीटर ,200 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, डिस्कस थ्रो में भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया।

 

भविष्य में ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी

कॉलेज प्रधान देवेंद्र सिंह कादियान ने कहा कि जो बच्चे पोजीशन लेकर आएंगे, उनको उचित सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। कॉलेज सेक्रेटरी लाभ सिंह कादियान तथा कॉलेज स्टाफ ने छात्राओं को बधाई देकर उनका उत्साह बढ़ाया और भविष्य में ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। डॉ. सुमनलता (ऑफिसिएटिंग प्रिंसिपल) ने बच्चों को खेलों के लिए प्रेरित किया और कहा कि अपनी छात्राओं को यूनिवर्सिटी की प्रत्येक गतिविधि में हिस्सेदारी करवाएंगे।

SHARE