एमडी पब्लिक स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए

0
266
Panipat News/Children presented colorful programs on Amrit Mahotsav of Azadi in MD Public School
Panipat News/Children presented colorful programs on Amrit Mahotsav of Azadi in MD Public School
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। वार्ड -9 स्थित स्थानीय एम डी पब्लिक स्कूल में आज आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या मनाई गई। जिसके अंतर्गत बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्री नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न गानो तेरी मिट्टी में मिल जावा, कंधों से मिलते हैं कंधे, ऐसा देश है मेरा, आई लव माय इंडिया, जहां पांव में पायल, ऐ मेरे वतन के लोगों, झांसी की रानी पर नृत्य नाटिका इत्यादि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने पूरी बिल्डिंग में स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान व संपूर्ण स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर तिरंगे लहराए तथा हर घर तिरंगा गाने पर पर प्रस्तुति दी।

 

Panipat News/Children presented colorful programs on Amrit Mahotsav of Azadi in MD Public School
Panipat News/Children presented colorful programs on Amrit Mahotsav of Azadi in MD Public School

तिरंगे का सम्मान करने का भी संदेश दिया

कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी व हर घर तिरंगा फहराने की सभी से अपील की व तिरंगे का सम्मान करने का भी संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन अनीता खुराना की देखरेख में अन्य अध्यापकों ज्योति ग्रोवर, जॉनी शर्मा, दीक्षा, निधि, मनजीत, दीपिका लीना, वनिता, सविता, अर्चना, लीना अरोड़ा, डेज़ी, शालु खुशबू, भारती इत्यादि के सहयोग से किया गया।
SHARE