चेस आलिंपियाड टॉर्च रिले 24 जून को पहुंचेगी पानीपत

0
208
Panipat News/Chess Olympiad Torch Relay will reach Panipat on June 24
Panipat News/Chess Olympiad Torch Relay will reach Panipat on June 24

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत। ओलंपिक खेलों की तर्ज पर पहली बार शुरू की गई चेस ओलंपियाड टॉर्च रिले देश के विभिन्न भागों से होते हुए 24 जून को पानीपत पहुंचेगी। यहां इस टॉर्च रिले का स्वागत पानीपत संग्रहालय (गोहाना रोड) में पास किया जाएगा। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि इस बार चेस ओलंपियाड का आयोजन 28 जुलाई से 9 अगस्त तक तमिलनाडु के महाबलिपुरम में किया जा रहा है। वल्र्ड चेस फेडरेशन ने यह निर्णय लिया है कि शतरंज के खेल की शुरूआत भारत से हुई थी, इसलिए भविष्य में होने वाले सभी चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले आयोजित की जाएगी।

चेस ओलंपियाड में 187 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं

इस बार चेस ओलंपियाड के लिए पहली बार टॉर्च रिले शुरू की गई है, जिसका शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 19 जून को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से किया था। इस बार चेस ओलंपियाड में 187 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। दिल्ली से शुरू हुई चेस ओलंपियाड टॉर्च रिले लेह लद्दाख, श्रीनगर, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ, पंजाब के विभिनन स्थानों से होती हुई 24 जून को प्रात: हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। इसके बाद यह रिले पानीपत होते हुए उसी दिन गुरुग्राम पहुंच जाएगी।
SHARE