बजट नए भारत का बजट है : मोहित जग्गा

0
164
Panipat News/Budget is the budget of New India: Mohit Jagga
Panipat News/Budget is the budget of New India: Mohit Jagga

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। फाइनेंशियल डॉक्टर के नाम से प्रसिद्ध एमफी रजिस्टर्ड म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर मोहित जग्गा के अनुसार यह बजट 1 वर्ष का ना कहकर 100 वर्ष का बजट कहा जा सकता है। क्योंकि इसमें आने वाले 100 वर्ष की रूपरेखा के लिए तैयारियां की गई हैं कि किस प्रकार से भारत सर्वशक्तिमान देशों की सूची में अपना प्रमुख स्थान बना सके। देश के वरिष्ठ नागरिकों को इसमें बहुत फायदा दिया गया है।

कोई नया टैक्स नहीं लगाया

जो सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दी गई। किसी प्रकार का कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया। आम जनता के ऊपर बल्कि नई कर नीति में कुछ राहत दी गई। महिलाओं के लिए भी महिला सम्मान बचत पत्र लाया गया है। रक्षा नीति, कृषि नीति, स्टार्टअप्स के लिए नौजवानों के लिए किसानों के लिए गरीबों के कल्याण के लिए हर किसी के लिए पर्याप्त बजट बनाया गया है, कुल मिलाकर इस बजट को मेरे हिसाब से 10 में से 10 नंबर दिए जाते हैं।
SHARE