मेंहदी प्रतियोगिता में अन्नु व सोनाली ने जीता प्रथम पुरस्कार

0
288
Panipat News/Annu and Sonali won first prize in mehndi competition
Panipat News/Annu and Sonali won first prize in mehndi competition
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बुधवार को आर्य पीजी कॉलेज में करवाचौथ के अवसर पर मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज की लगभग 350 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्राध्यापिकाओं व दूसरी छात्राओं के हाथों पर बहुत ही सुंदर-सुंदर मेंहदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कॉलेज के सांस्कृतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रामनिवास ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि हमें अपने सभी त्यौहार मिलजुल कर ही मनाने चाहिए व पाश्चात्य सांस्कृति को ना अपना कर अपनी संस्कृति को अपना कर उसको बढावा देने का काम करना चाहिए। मेंहदी प्रतियोगिता में डॉ.गीजान्जली धवन, मीनाक्षी चौधरी व डॉ. नीलु खालसा ने निर्णायक की अहम भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

बीएससी नॉन मेडिकल की छात्रा अन्नु व बी.कॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष की सोनाली ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, बी.कॉम द्वितीय वर्ष की प्रिया व बीए द्वितीय वर्ष की खुशबू ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, बीएसी अंतिम वर्ष की आयशा व बीए द्वितीय वर्ष आकांक्षा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया वहीं सांत्वना पुरस्कार छात्रा कोमल, अन्नु, रूपाली व तनिषा को मिला। इस अवसर पर डॉ.सोनिया सोनी, प्राध्यापिका आस्था गुप्ता, डॉ. मनीषा डुडेजा, दीक्षा नंदा व श्रेया बरेजा समेत अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन

SHARE