चाकू से गोदकर युवक की हत्या करने के तीनों आरोपी गिरफ्तार

0
116
Panipat News/All three accused of killing a young man with a knife arrested
Panipat News/All three accused of killing a young man with a knife arrested
  • आरोपियों से पूछताछ में खुलासा : लूट का विरोध करने पर की थी युवक की चाकू से गोदकर हत्या

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत : जाटल रोड पर 25 मार्च की देर रात नहर पुल के पास फैक्टरी से काम कर दोस्तों के साथ घर लौट रहे कामगार युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को बीती देर सायं सीआईए वन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मनीष पुत्र लखपत निवासी ढांड कैथल, राहुल पुत्र भोपाल निवासी मुखीजा कॉलोनी व अजय पुत्र सुभाष निवासी वाल्मिकी बस्ती घरोंडा के रूप में हुई। आरोपियों ने लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या कि थी।

 

हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन की टीम विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए सघंन प्रयासरत थी। पुलिस टीम को रविवार देर सायं रिफाईनरी रोड पर गौशाला के पास अज्ञात तीन युवकों के संदिग्ध रूप से घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर तीनों आरोपी युवकों को काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपनी पहचान मनीष पुत्र लखपत निवासी ढांड कैथल, राहुल पुत्र भोपाल निवासी मुखीजा कॉलोनी व अजय पुत्र सुभाष निवासी वाल्मिकी बस्ती घरोंडा के रूप में बताते हुए 25 मार्च की देर रात जाटल रोड पर लूट के इरादे से बाइक सवार एक युवक से मारपीट कर विरोध करने पर उसकी चाकू गोद कर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

 

तीनों आरोपी आपस में गहरे दोस्त

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ तीनों आरोपी आपस में गहरे दोस्त है। करीब 25 दिन पहले तीनों आरोपियों ने मिलकर शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए राहगिरों को लूटने की योजना बनाई। 25 मार्च की देर रात करीब 2 बजे तीनों आरोपी एक बाइक से जाटल रोड पर नहर पुल के पास पहुंचे। सामने से एक बाइक पर आ रहे तीन युवकों को लूट के इरादे से रोक लिया। बाइक पर पिछे बैठे दोनों युवक उतर कर भाग गए। आरोपियों ने बाइक चला रहे युवक की बेल्ट से पिटाई कर दी। पैसे निकालने के लिए जेब में हाथ डालने लगे तो युवक हेलमेट से प्रहार कर विरोध करने लगा। आरोपियों ने पास में पड़े डंडे से युवक के सिर पर वार किया और बाद में पेट में चाकू घोप कर अपनी बाइक सहित मौके से भाग गए थे।

 

आरोपी मनीष को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहाँ से आरोपी राहुल व अजय को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी मनीष से गहनता से पूछताछ करने, वारदात में प्रयोग की बाइक व चाकू बरामद करने के लिए आरोपी मनीष को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

 

ये था मामला

थाना पुराना औद्योगिक में हवा सिंह पुत्र जय सिंह निवासी सौधापुर ने शिकायत देकर बताया था कि उसके पास चार बच्चे है। जिनमें दो लड़के व दो लड़की है। सबसे छोटा बेटा प्रदीप राज वूलन इंडस्ट्रीज कंपनी में काम करता था। प्रदीप 24 मार्च को सुबह 9 से साय 6 बजे की शिफ्ट में काम करके घर आया था। देर साय करीब 7 बजे प्रदीप जाटल रोड पर नहर पुल के पास स्थित दूसरी फेक्टरी में ओवर टाइम करने के लिए घर से गया था। 25 मार्च की सुबह करीब 3 बजे गांव निवासी कुलदीप ने घर आकर बताया की प्रदीप के साथ जाटल रोड नहर पुल के पास 3 अज्ञात युवकों ने मारपीट कर दी। प्रदीप को इलाज के लिए उसके दोस्त प्रेम अस्पताल में लेकर गए है। वह कुलदीप के साथ प्रेम अस्पताल पहुंचा तो वहा प्रदीप के दोस्त सुधीर ने बताया कि वह रात करीब 2 बजे शिफ्ट पूरी होने के बाद प्रदीप, बबलू, भूरे व सतबीर के साथ घर जा रहा था।

 

तीन लड़को ने रास्ता रोक लिया और बेल्ट के साथ मारपीट करने लगे

प्रदीप बाइक चला रहा था वह और भूरे पिछे बैठे थे। बबलू व सतबीर अपनी साइकिल पर थे। जब वह नहर पुल के पास पहुंचे तो अज्ञात तीन लड़को ने रास्ता रोक लिया और बेल्ट के साथ मारपीट करने लगे। बबलू, भूरा व सतबीर बच गए। आरोपियों ने प्रदीप को पकड़ कर उसके पेट में तेजधार हथियार घोप दिया। प्रदीप बचाव के लिए चिल्लाया तो आरोपी अपनी बाइक पर बैठकर गांव जाटल की तरफ भाग गए। वह प्रदीप को इलाज के लिए प्रेम अस्पताल लेकर पहुंचे। तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण वह प्रदीप को वहां से सिविल अस्पताल लेकर गया, तो डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। हवासिंह की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Guru Kripa Yatra Train अमृतसर से रवाना, 7 दिन में करेगी 5100 किलोमीटर का सफर, इन स्थलों के होंगे दर्शन

यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2023 : साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को, वैज्ञनिकों ने क्यों बताया इसे हाईब्रिड सूर्य ग्रहण, जानना है जरूरी

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE