अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन ने आचार्य नर्मदा शंकर का पानीपत पहुंचने पर किया स्वागत

0
107
Panipat News/All India Youth Aggarwal Conference welcomed Acharya Narmada Shankar on reaching Panipat
Panipat News/All India Youth Aggarwal Conference welcomed Acharya Narmada Shankar on reaching Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बुधवार को अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों ने महामंडलेश्वर एवं अग्र भागवत पुराण के मर्मज्ञ आचार्य नर्मदा शंकर गुरु का स्वागत पानीपत में किया। सम्मेलन के प्रभारी संदीप जिंदल ने बताया कि आचार्य कई जिलों का भ्रमण करते हुए पानीपत पधारे हैं और सभी साथियों ने मिलकर उनका स्वागत दुर्गा को टैक्स पानीपत में किया आगे सम्मेलन के जिलाध्यक्ष राजेश गोयल जी ने बताया महाराज बुधवार सुबह ही उनके कार्यस्थल पर पहुंचे और सभी साथियों के साथ मिलकर आचार्य  का स्वागत किया और आचार्य को महामंडलेश्वर की उपाधि मिलने पर बहुत शुभकामनाएं दी।

अभी महामंडलेश्वर की उपाधि मिली है

आगे सम्मेलन के महामंत्री अंकुश बंसल ने बताया आचार्य अगर भागवत पुराण के मर्मज्ञ आचार्य हैं और अचार्य अग्र भागवत पुराण प्रचार प्रसार सेवा समिति से जोड़कर काफी समय से महाराजा अग्रसेन का गुणगान कर रहे हैं। आगे नर्मदा शंकर आचार्य से बातचीत में उन्होंने बताया उन्हें अभी महामंडलेश्वर की उपाधि मिली है और हरियाणा के काफी जिलों में वह अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए आज पानीपत पहुंचे हैं और पानीपत की अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की पूरी टीम ने उनका स्वागत किया और आचार्य ने पूरी टीम को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। साथ ही आचार्य  ने 31 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को उज्जैन में होने वाले उनके महामंडलेश्वर पद अभिषेक समारोह के लिए भी आमंत्रित किया। इस अवसर पर सुरेश गोयल, विनोद गोयल, संदीप जिंदल एडवोकेट, राजेश गोयल, अंकुश बंसल, विकास गोयल, प्रमोद बंसल, हिमांशु गोयल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
SHARE